scriptइटावा के भीमराव अस्पताल में 15 फरवरी से शुरू होगी सीटी स्कैन सुविधा | etawah Bhimrao hospital CT scan facility to be started from 15 feb | Patrika News

इटावा के भीमराव अस्पताल में 15 फरवरी से शुरू होगी सीटी स्कैन सुविधा

locationइटावाPublished: Feb 03, 2019 02:17:32 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

इटावा के भीमराव अस्पताल में 15 फरवरी से शुरू होगी सीटी स्कैन सुविधा

etawah

इटावा के भीमराव अस्पताल में 15 फरवरी से शुरू होगी सीटी स्कैन सुविधा

इटावा. जिले के लोगों को अब सीटी स्कैन की सुविधा 15 फरवरी से मुख्यालय के डा.भीमराव अंबेडकर राजकीय सयुंक्त जिला अस्पताल में मिलना शुरु हो जाएगी । डॉ.भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.एस.एस.भदौरिया ने बताया कि अस्पताल परिसर में सीटी स्कैन यूनिट बनकर तैयार हो गई है और उसमें अत्याधुनिक मशीन भी लग चुकी है । अस्पताल में अभी तक यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी जिसके कारण मरीजों को मिनी पीजीआई सैफई या फिर बाहरी जिलों में जाकर महंगे दाम खर्च करने पड़ते थे अब उन्हें यह सुविधाएं जिला अस्पताल में एक रुपए के पर्चे पर उपलब्ध होगी ।

उन्होने बताया कि अस्पताल परिसर में सीटी स्कैन के लिए ट्रामा सेंटर के पास 16 लाख रुपए की लागत से नई यूनिट बनकर तैयार हुई है। इस यूनिट में मशीन लगाई जा चुकी है जबकि फिनिशिंग के कार्य तेजी से चल रहे है। यह यूनिट की पीपीपी मॉडल पर संचालित होगी। यूनिट ट्रामा सेन्टर के निकट 350 वर्ग फुट एरिया में बनाई गई है । ब्लू स्टार कम्पनी के द्वारा मशीन लगाई गई है। उन्होने बताया कि सीटी स्कैन यूनिट को चलाने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता होती है। बिना लाइसेंस के यह यूनिट संचालित नहीं हो सकती है।

इस संबंध में हास्पीटल मैनेजर डा. निखिलेश ने बताया कि अस्पताल प्रशासन की ओर से भावा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (बीएआरसी) मुम्बई के लिए आवेदन किया गया है। दस दिनों में सीटी स्कैन यूनिट के लिए लाइसेंस प्राप्त हो जाएगा । इसके बाद 15 फरवरी से विधिवत उद्घाटन के बाद सीटी स्कैन यूनिट काम करना शुरु कर देगी और लोगों को जिला अस्पताल में इस सुविधा का लाभ मिलना शुरु हो जाएगा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो