scriptस्वंय सहायता समूहों को सक्रिय करने के लिए डीएम ने दिये अधिकारियों को निर्देश | Etawah DM instructs officers to work on Swayam Sahayata Samuh | Patrika News

स्वंय सहायता समूहों को सक्रिय करने के लिए डीएम ने दिये अधिकारियों को निर्देश

locationइटावाPublished: Jul 13, 2018 10:12:19 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

ग्राम पंचायत की भूमि पर स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से पौधो की नर्सरी तैयार करायी जाये।

Etawah DM

Etawah DM

इटावा. ग्राम पंचायत की भूमि पर स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से पौधो की नर्सरी तैयार करायी जाये। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई येाजना वर्ष 2018- 19 हेतु रैनगन/स्प्रिकलर, ड्पि सिंचाई येाजना में किसानों के आनलाईन पंजीकरण कराये जाने, सब्सिडी की धनराशि किसानों को बैंक खाते के माध्यम से उपलब्ध करायी जाये। उक्त निर्देश जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं उद्यान विकास समिति की बैठक में दिये।
ये भी पढ़ें- ‘हिंदू पाकिस्तान’ बोलने पर शशि थरूर के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस में मचा हड़कंप

उन्होंने समीक्षा में पाया कि नवीन उद्यान रोपण में किसानों को लागत का 40 प्रतिशत 11502 रूपया प्रति हेक्टेयर, मसाला विकास कार्यक्रम में लागत का 40 प्रतिशत 12000 रूपया, पुष्प क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम गेदा कार्यक्रम में लघु सीमान्त कृषकों को लागत का 40 प्रतिशत 16000 रूपया प्रति हैक्टेयर एवं अन्य कृषकों को लागत का 20 प्रतिशत 10000 रूपया प्रति हेक्टेयर अनुदान दिया जायेगा।
ये भी पढ़ें- बजरंगी के हत्यारोपी सुनील राठी के लिए लिया गया बहुत बड़ा फैसला, हुई बड़ी बैठक, लखनऊ में होगा ये

बैठक का संचालन जिला उद्यान अधिकारी ने किया-

जिला उद्यान अधिकारी द्वारा डा.राम मनोहर लोहिया पर्यावणीय पार्क में पार्किंग एवं अस्थायी दुकानों के नवीनीकरण कराये जाने का प्रस्ताव रखा गया। जिसे अनुमोदित किया गया। साथ ही पार्क में प्रतिदिन आने वाले लोगों के साइकिल, मोटर साईकिल एवं कार के मासिक पास बनाये जाने को कहा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पी.के श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार पटेल, परियोजना निदेशक डीआरडीए उमाकान्त त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला उद्यान अधिकारी ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो