script“इटावा की पहचान मुलायम और शिवपाल की वजह से है” | Etawah is know due to mulayam shivpal | Patrika News

“इटावा की पहचान मुलायम और शिवपाल की वजह से है”

locationइटावाPublished: Dec 23, 2019 10:58:49 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

उत्तर प्रदेश के इटावा क्षेत्र नेताजी मुलायम सिंह यादव मेरे पिता शिवपाल सिंह यादव के नाम से जाना जाता है

Shivpal

Shivpal

इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा क्षेत्र नेताजी मुलायम सिंह यादव मेरे पिता शिवपाल सिंह यादव के नाम से जाना जाता है, जिन्होंने क्षेत्र के विकास के आयाम स्थापित किये हैं, प्रसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश पीसीएफ के चैयरमैन आदित्य यादव ने भरथना नगर के बालूगंज स्थित एक गैस्टहाउस में आयोजित सम्मान समारोह में यह बात कहीं। आदित्य यादव उर्फ अंकुर ने कहा कि सरकार पुलिस के बल पर जनता की आवाज दबाना चाहती है। वह विकास के मुद्दों से जनता का ध्यान हटाना चाहती है। इसीलिये वह रोजगार, किसान, महिला उत्पीड़न के मुद्दों से हटकर अन्य मुद्दों नागरिकता कानून जैसे लायी।
उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र नेताजी मुलायम सिंह यादव एवं प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के नाम से जाना जाता है, जिन्होंने क्षेत्र के विकास के आयाम स्थापित किये हैं। अपनी सरकार में प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने अपने विभाग के अलावा अन्य विभागों का कार्य करके क्षेत्र का विकास किया है। यहा जनता की समस्या का निस्तारण करने के लिये हमेशा क्षेत्र में जुटे रहे हैं। चाहे सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा कि समस्याओं का निस्तारण किया है। उन्होने कहा कि आगे आना वाला भविष्य युवाओं का है। इसलिये वह न किसी के बहकावे में आये और न डरे अपने लक्ष्य में जुटे रहे। सरकार ने नागरिकता एक्ट द्वारा देश की एकता को तोड़ना चाहती है। जिसमें वह सफल नहीं होगी। दुनिया में भारत की पहचान थी कि कही का भी शरणार्थी भारत आता तो उसे देश में शरण मिली। इस पहचान को सरकार खत्म करना चाहती है। श्री यादव ने आरोप लगाया है कि कुछ मीडिया के लोग सरकार के दबाव में कार्य कर रहे है लेकिन कुछ निष्पक्ष कार्य कर रहे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो