इटावाPublished: Jul 16, 2023 07:51:22 pm
Narendra Awasthi
जबरन धर्म परिवर्तन के विरुद्ध कानून बनने के बाद भी मामले कम होते नजर नहीं आ रहे हैं। इटावा में इसी प्रकार का मामला एक सामने आया। जहां मुनील ने फर्जी नाम से आईडी बनाई और युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया। पुलिस ने युवक के खिलाफ ये कानूनी कार्रवाई की।
उत्तर प्रदेश के इटावा में फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मुनील खान ने युवती को प्रेम जाल में फंसाया और अपने साथ उसकी फोटो खींच ली। धर्म परिवर्तन का जबरन दबाव बनाने लगा। युवती ने इस संबंध में अपने घर वालों को जानकारी दी। जानकारी मिलते ही घरवालों के पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई। उन्होंने कोतवाली में तहरीर देकर लव जिहाद सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।