scriptEtawah news: Scooty stopped on way, not start, young man set it on fir | Etawah news: घर जाते समय रास्ते में स्कूटी बंद हो गई, स्टार्ट नहीं हुई तो युवक ने लगा दी आग | Patrika News

Etawah news: घर जाते समय रास्ते में स्कूटी बंद हो गई, स्टार्ट नहीं हुई तो युवक ने लगा दी आग

locationइटावाPublished: Aug 08, 2023 05:30:34 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

इटावा में एक युवक ने अपनी स्कूटी में आग लगा दी। देखते-देखते आग में लगते उठने लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक से पूछताछ की।

Etawah news: घर जाते समय रास्ते में स्कूटी बंद हो गई, स्टार्ट नहीं हुई तो युवक ने लगा दी आग

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक युवक अपनी स्कूटी से इतना परेशान हो गया कि गुस्से में उसने आग लगा दी। देखते-देखते स्कूटी से लपटे उठने लगी। स्कूटी को जलते देख मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके पहले की लोग समझ पाते स्कूटी जलकर खाक हो गई। सूचना पाकर मौके पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस भी पहुंच गई और उन्होंने युवक से बातचीत की। तब युवक ने स्कूटी में आग लगाने का कारण बताया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.