scriptLion Safari Etawah: सफारी पार्क में शेरों को देख दंग रह गए 21 अमेरिकन मेहमान, फिर कुछ ऐसा कहा | Etawah Safari Park attracted foreigners a lot, 21 people visited | Patrika News
इटावा

Lion Safari Etawah: सफारी पार्क में शेरों को देख दंग रह गए 21 अमेरिकन मेहमान, फिर कुछ ऐसा कहा

-दिल्ली स्थित अमेरिकन एंबेसी के अफसर व परिवारिक इटावा सफारी पहुंचे-भ्रमण करने के बाद अमेरिकियों ने जमकर सराहना की

इटावाSep 12, 2021 / 02:57 pm

Arvind Kumar Verma

Lion Safari Etawah: सफारी पार्क में शेरों को देख दंग रह गए 21 अमेरिकन मेहमान, फिर कुछ ऐसा कहा

Lion Safari Etawah: सफारी पार्क में शेरों को देख दंग रह गए 21 अमेरिकन मेहमान, फिर कुछ ऐसा कहा

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
इटावा. दुर्लभ जंतुओं में शेरों को देखने किसको नहीं लुभाता है। इटावा में स्थित सफारी पार्क (Safari Park Etawah) भारतीयों के अलावा विदेशियों (Foreigner Tourist) को बहुत लुभा रहा है। नई दिल्ली स्थित अमेरिकन एंबेसी (American Embassy) के 21 लोग पार्क देखने पहुंचे। इन विदेशी मेहमानों ने सफारी पार्क (Lion Safari Park Etawah) का जमकर लुत्फ उठाया और खूब सराहना की है। इन अमेरिकियों में ग्यारह पुरुष और दस महिलाएं शामिल थीं। अमेरिकन एंबेसी में काम करने वाले अफसर और उनके पारिवारिक चंबल सफारी फिरोजाबाद के संचालक रामप्रताप सिंह की अगुवाई में इटावा सफारी पहुंचे।
रामप्रताप ने बताया कि एंबेसी के अफसर एवं उनके पारिवारिक कुल 30 सदस्य तीन दिन के चंबल भ्रमण पर आये हैं। इनमें से 9 सदस्य बटेश्वर के भ्रमण पर हैं। शनिवार दोपहर बाद 71 साल के डॉ.फ्रेजीयर के नेतृत्व में सभी सदस्य पहुंचे। सफारी देखने के बाद फ्रेजीयर ने विजिटर बुक में सफारी की सराहना के शब्द लिखे। कुछ अमेरिकी पर्यटकों ने कहा कि ऐसा लगाता है कि सफारी में आने के बाद अफ्रीका की सफारी में आ गए हैं। उन्होंने बताया कि वे अपने साथ साइकिल भी लेकर आये हैं ताकि चंबल में साइकिल चलाकर आनंद ले सकें। सभी अमेरिकियों ने सफारी के मुख्य गेट पर बने शेरों के सामने खड़े होकर फोटो सेशन भी करा जमकर आनंद लिया।

Home / Etawah / Lion Safari Etawah: सफारी पार्क में शेरों को देख दंग रह गए 21 अमेरिकन मेहमान, फिर कुछ ऐसा कहा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो