फैज हत्याकांड में अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है जब कि पीड़ित अपने परिवार के सभी सदस्यों को निर्दाेष बता रहे हैं। एसएसपी जयप्रकाश सिंह से मिलने पहुंचे लोगों की अगर बात को सही माना जाए तो फैज के परिवार के सदस्य उनसे दो करोड रुपए की मांग कर रहे हैं अगर मांग पूरी नहीं की गई तो उनके व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खुलने नहीं दिया जाएगा । कई हत्यारोपियो के परिवार के सदस्यों ने इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
एसएसपी ने सभी पीड़ितों की बात को सुनने के बाद इटावा के सीओ सिटी अमित कुमार सिंह को पूरी बात को सुनकर के कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए हैं। जो लोग अपनी बात एसएसपी से कहने के लिए आए हुए हैं उनका कहना है कि फैज हत्याकांड मैं बेशक उनके परिवार के सदस्य जेल भेजे गए हो लेकिन वह पूरी तरीके से निर्दाेष है उन्होंने हत्या में कोई भूमिका नही निभाई है।
फैज की हत्या के बाद अब उसके परिवार के सदस्य पूरे इलाके में हंगामा करने में लगे हुए हैं और सभी का जीना मुश्किल कर रखा है लगातार हंस के परिवार के सदस्य दो करोड रुपए की मांग करके सभी को धमकाने में लगे हुए हैं कि अगर दो करोड रुपए की मांग पूरी नहीं की गई तो किसी के भी व्यवसायिक प्रतिष्ठान को खुले नहीं दिया जाएगा। इटावा मे 24 फरवरी को थाना सिविल लाइन क्षेत्रांतर्गत लाइन सफारी के सामने फैज की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था ।