हत्यारोपी सर्वेश शाक्य अपनी बेटी शिल्पी कुमारी के साथ कहीं जाने की फिराक में सुंदरपुर रोड पर ईट भट्टा के पास खड़े थे। तभी पुलिस को मुखबिर के माध्यम से इस बात की जानकारी मिली। पुलिस ने तत्काल तौर पर सर्वेश शाक्य और शिल्पी कुमारी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में हत्यारोपी सर्वेश शाक्य ने बताया कि सोने लाल हमारे पास में किराये पर रघुवर शाक्य के मकान में निवास करता था जो दोना पत्तल बनाने का कार्य करता था। वह उसकी बेटी को डरा- धमका कर शादी करने का दबाव बना रहा था। सोनेलाल पहले से शादीशुदा था तथा उसके दो बच्चे भी थे। बार-बार समझाने पर सोने लाल नही माना तो उसने अपनी पुत्री के साथ मिलकर उसकी हत्या करने का षडयंत्र रचकर योजनाबद्ध तरीके से उसके सिर पर रॉड मारकर उसकी हत्या कर दी थी। दोनों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त राड को बरामद किया गया है।