इटावाPublished: Nov 15, 2023 07:23:44 pm
Narendra Awasthi
नई दिल्ली से दरभंगा जा रही क्लोन एक्सप्रेस उस समय आग लग गई। जब यह ट्रेन इटावा के सराय भूपत रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। ट्रेन एक घंटा 36 मिनट लेट चल रही थी।
नई दिल्ली से दरभंगा जा रही क्लोन एक्सप्रेस में उस समय आग लग गई। जब गाड़ी इटावा के सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रही थी। स्टेशन मास्टर की सतर्कता के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया। स्टेशन मास्टर ने डिब्बे से धुआं निकलता देखा तो उन्होंने तत्काल गाड़ी को रुकवा लिया। गाड़ी रुकते ही यात्री डिब्बे से कूद पड़े। रेलवे विभाग के अनुसार किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। गाड़ी छठ पूजा स्पेशल बनकर नई दिल्ली से दरभंगा जा रही थी।