उन्होने बताया कि दोनों शवों की पहचान अरुण कुमार और पूनम के रूप में की गई है, अरुण कुमार के हाथ एक तमंचा बरामद किया गया,जिससे ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है किअरुण ने पहले लड़की की गोली मार कर हत्या की उसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली । पूनम एसएस मेमोरियल स्कूल में बीएससी 2 की छात्रा है जब कि अरुण राठौर बी काम कर चुका था ।
फरेंसिक टीम मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम मौका ए वारदात पर पहुंच गई है जो गंभीरता से पूरे प्रकरण को लेकर के जांच करने में जुटी हुई है। ऐसा बताया जा रहा है कि युवक युवती दोनो शादी करना चाहते थे लेकिन गैर जातीय होने के डर से शादी करने के बजाय दोनो ने मौत को गले लगाना ज्यादा मुनासिब समझा है। पूनम के पिता सुरेश चंद्र यादव और अरुण के पिता जोगेंद्र भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं । अरुण के पिता कहना है कि अरुण को 18 अप्रैल को वह उसकी ननिहाल छोड़ कर के आए थे लेकिन वहां कैसे पहुंच गया है इस बारे में उनको कोई सही जानकारी नही है।
बेटी कोचिंग के लिए निकली थी फिर गायब हो गई जबकि पूनम के पिता का कहना है कि उनकी बेटी सुबह घर से कोचिंग के लिए निकली थी लेकिन यहां कैसे पहुंचे यह कुछ भी वह बता पाने की स्थिति भी नहीं है और जो लड़का उसके साथ में पड़ा हुआ दिख रहा है उसको भी वह नहीं पहचानते हैं। पूनम भरथना थाना क्षेत्र के मामन के पास सलैया गॉव ओर अरुण चन्द्रपुरा गॉव का रहने वाला था। भरथना थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक और युवती के शव नहर पटरी के किनारे पड़े मिले । दोनो के शरीर पर एक एक गोली का निशान देखने को मिला है । पास में ही एक तमंचा और खोखा भी मिला है । पुलिस की प्राथमिक जांच में दोनों के बीच प्रेम प्रसंग होने की बात सामने आई है।
20 साल के अरुण की मौत भरथना थाना अंतर्गत ग्राम रमटपुरा ऊमरसेंडा और तुरैया पुल के मध्य नहर पटरी पर गुरुवार पूर्वाह्नन करीब साढे 11 बजे युवक व युवती के शव पड़े पाए गए । उनकी शिनाख्त 20 वर्षीय अरुण कुमार पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी ग्राम चंद्रपुरा के रूप में हुई, जबकि युवती की पहचान पास के ही गांव की निवासी की रूप में हुई। उसकी उम्र करीब 19 वर्ष बताई गई है। लोगों ने बताया कि युवक व युवती के गांवों के बीच की दूरी करीब एक किलोमीटर है।
घर से कोचिंग के लिए निकले दोनों रोजाना की तरह अपने-अपने घर से भरथना कोचिंग पढ़ने जाने के लिए सुबह साढ़े सात बजे निकले थे। वे रोजाना एक साथ बस से भरथना जाते आते थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो दोनों के सिर पर गोली मारे जाने का निशान पाया गया। पास में एक तमंचा और एक खोखा बरामद किया गया है। भरथना थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण लाल पटेल के साथ फोरेंसिक टीम ने भी जांच की। फिलहाल पुलिस ने दोनो के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।