scriptभविष्य में जीएसटी के मिलेंगे अच्छे परिणाम, व्यापारी वर्ग को होगा ज्यादा लाभ | Goods Service Tax will good result benefits in future | Patrika News
इटावा

भविष्य में जीएसटी के मिलेंगे अच्छे परिणाम, व्यापारी वर्ग को होगा ज्यादा लाभ

जनपद में राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र परिषद के अंतर्गत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इटावाDec 14, 2017 / 05:52 pm

Mahendra Pratap

Goods Service Tax

इटावा. जनपद में राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र परिषद के अंतर्गत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में के.के.पी.जी. कॉलेज के अर्थशास्त्र के पूर्व विभागाध्यक्ष डा. आर.के. अग्रवाल उपस्थित रहे और वहीं आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। संगोष्ठी के विषय ‘वस्तु एवं सेवा कर का अर्थव्यवस्था के प्रभाव’ पर विचार प्रस्तुत करते हुए मुख्य अतिथि डा. आर.के. अग्रवाल ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर ? का भारतीय अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

समय आने पर मिलेंगे अच्छे परिणाम

1 जुलाई 2017 को लागू हुए जीएसटी को अभी बहुत कम समय ही हुआ है, इसलिए अभी इसका ज्यादा प्रभाव समझ में नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा है कि शुरूआत में इसका पूर्ण रूप से विरोध किया गया, लेकिन इसके कुछ अच्छे परिणाम आने वाले समय में ही दिखाई देंगे। जैसे कि व्यापार में बढ़ावा मिलेगा, रोजगार में तेजी आएगी, पारदर्शिता में वृद्धि होगी, भ्रष्टाचार कम होगा, अर्थव्यवस्था आगे बढ़ेगी, टैक्स भुगतान में आसानी होगी, आंतरिक व्यापार में सुधार होगा, प्रौद्योगिकी को बढ़ावा मिलेगा, विदेशी विनियोक्ता को लाभ होगा, कौशल विकास के क्षेत्र में लाभ होगा, कर की चोरी नहीं हो पाएगी। आने वाले समय में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे और देश की जनता को इसका लाभ भी मिलेगा।

व्यापारी वर्ग भी होगा लाभान्वित

महाविद्यालय के प्राचार्य डा. रिपुदमन सिंह ने कहा कि जीएसटी लागू होने से कर का वस्तु एवं सेवाओं की कीमतों में कमी आएगी। हालांकि सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में अत्याधिकार रखने से वस्तुओं एवं सेवाओं की कीमत ज्यादा प्रतीत हो रही है, जिसे महसूस करते हुए सरकार ने हाल ही में कुछ वस्तुओं पर जीएसटी की दरें कम की हैं। व्यापारी वर्ग भी जीएसटी की प्रोसेसिंग को समझने के बाद इससे लाभान्वित होगा।

ये सभी रहे उपस्थित

संगोष्ठी आयोजन का संचालन कर रहे अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डा. श्यामदेव यादव ने मुख्य अतिथि सहित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डा. चंद्रप्रभा, डा. अजय दुबे, डा. दुर्गेशलता, डा. रेखा, डा. बसंत कुमार मौर्य, डा. सपना वर्मा उपस्थित रहे।

Hindi News / Etawah / भविष्य में जीएसटी के मिलेंगे अच्छे परिणाम, व्यापारी वर्ग को होगा ज्यादा लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो