समय आने पर मिलेंगे अच्छे परिणाम
1 जुलाई 2017 को लागू हुए जीएसटी को अभी बहुत कम समय ही हुआ है, इसलिए अभी इसका ज्यादा प्रभाव समझ में नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा है कि शुरूआत में इसका पूर्ण रूप से विरोध किया गया, लेकिन इसके कुछ अच्छे परिणाम आने वाले समय में ही दिखाई देंगे। जैसे कि व्यापार में बढ़ावा मिलेगा, रोजगार में तेजी आएगी, पारदर्शिता में वृद्धि होगी, भ्रष्टाचार कम होगा, अर्थव्यवस्था आगे बढ़ेगी, टैक्स भुगतान में आसानी होगी, आंतरिक व्यापार में सुधार होगा, प्रौद्योगिकी को बढ़ावा मिलेगा, विदेशी विनियोक्ता को लाभ होगा, कौशल विकास के क्षेत्र में लाभ होगा, कर की चोरी नहीं हो पाएगी। आने वाले समय में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे और देश की जनता को इसका लाभ भी मिलेगा।
व्यापारी वर्ग भी होगा लाभान्वित
महाविद्यालय के प्राचार्य डा. रिपुदमन सिंह ने कहा कि जीएसटी लागू होने से कर का वस्तु एवं सेवाओं की कीमतों में कमी आएगी। हालांकि सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में अत्याधिकार रखने से वस्तुओं एवं सेवाओं की कीमत ज्यादा प्रतीत हो रही है, जिसे महसूस करते हुए सरकार ने हाल ही में कुछ वस्तुओं पर जीएसटी की दरें कम की हैं। व्यापारी वर्ग भी जीएसटी की प्रोसेसिंग को समझने के बाद इससे लाभान्वित होगा।
ये सभी रहे उपस्थित
संगोष्ठी आयोजन का संचालन कर रहे अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डा. श्यामदेव यादव ने मुख्य अतिथि सहित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डा. चंद्रप्रभा, डा. अजय दुबे, डा. दुर्गेशलता, डा. रेखा, डा. बसंत कुमार मौर्य, डा. सपना वर्मा उपस्थित रहे।