देश मे युवा हिसंक प्रदर्शन पूरे देश मे युवा हिसंक प्रदर्शन कर रहे है और सरकार के इस रोजगार का विरोध जता रहे हैं । 4 दिन से लगातार उत्तरप्रदेश समेत देश के अलग अलग राज्यों में हिसंक घटनाएं हो रही है, बस, रेल, थाने चौकियों को आग के हवाले कर दिया गया। ऐसी घटनाएं जिले में घटित न हो उसके लिए जिला प्रसाशन अपने स्तर से सावधानी बरत रहा है। जिसके लिए डीएम, एसएसपी भूतपूर्व सैनिक, रिटायर पुलिसकर्मियों के साथ बैठक भी कर चुका है,साथ ही नौकरियों की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों से भी मिलकर उनको इस अग्निवीर योजना के बारे में समझा रहे है।
45 दिन में अग्निवीर भर्तियां शुरू हो जाएगी इटावा के डीएम अवनीश राय ने बताया है कि 8 हजार से अधिक जिले में भूतपूर्व सैनिक, पुलिस के पेंशनर्स व उनके आश्रित है उनसे अपील की गई है और जो सच है वो अपने नवयुवकों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है और आने वाले 45 दिन में अग्निवीर भर्तियां शुरू हो जाएगी। जल्द ही 40 हजार पुलिस की भर्तियां भी होने वाली है इसलिए युवा अपनी एनर्जी बर्बाद न करें और तैयारी करें।
साथ ही जो सही जानकारी है।
साथ ही जो सही जानकारी है।
अग्निवीर योजना को लेकर वो युवाओं व्हाट्सएप सोशल मीडियम के तहत उन तक पहुंचा दी गई है और लगातार उनको जागरूक किया जा रहा है। इसलिए युवक बहकावे में न आये जिससे प्रसाशन को कोई कदम उठाना पड़े जिससे उनका कोई कानूनी रिकार्ड बने।