scriptइस जिले के थानों में लगाई जाएगी हिस्ट्रीशीटरों की तख्ती | Historysheeter boards in Etawah Police stations | Patrika News
इटावा

इस जिले के थानों में लगाई जाएगी हिस्ट्रीशीटरों की तख्ती

जब पुलिसिंग दुरुस्त होगी तभी क्राइम कंट्रोल होगा।
 

इटावाFeb 24, 2019 / 05:44 pm

Ashish Pandey

etawah

इस जिले के थानों में लगाई जाएगी हिस्ट्रीशीटरों की तख्ती

इटावा. जिले में पुलिस रिकार्ड में दर्ज हिस्ट्रीशीटरों के नाम उनके अपराधों के साथ-साथ थानों के बोर्डों पर भी अंकित किया जायेगा। जब पुलिसिंग दुरुस्त होगी तभी क्राइम कंट्रोल होगा। इसलिए पुलिस को ड्यूटी के दौरान हमेशा मुस्तैद रहना चाहिए। सबसे पहले अपने अपने क्षेत्र के अराजकतत्वों, वांक्षित अपराधियों की लिस्ट बनाएं और उन पर काम शुरू करें। बहुत जल्द चुनाव होने हैं और चुनाव के पहले अराजकतत्वों पर शिकंजा व वांक्षितों को जेल भेजना उनकी प्राथमिकता है।
यह बात यहां एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा ने थानों के औचक निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने सिटी सर्किल के सिविल लाइन, फ्रेंड्स कालोनी व कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। थानों में क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों का बोर्ड न लगे होने पर उन्होंने नाराजगी जताई और इसे तुरंत लगवाने के निर्देश दिए।
सफाई पर भी विशेष ध्यान देने को भी कहा
इसके अलावा उन्होंने थाने के रिकार्ड भी चेक किए। उन्होंने खराब कंप्यूटर ठीक कराने के साथ केस डायरी को हर हाल में ऑनलाइन किए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने थानों की सफाई पर भी विशेष ध्यान देने को भी कहा।
एसएसपी चार्ज लेने के बाद साफ कर दिया था कि उनके कार्यकाल में जिले में पुलिसिंग दिखाई देगी। उन्होंने सिविल लाइन कोतवाली के अलावा फ्रेंड्स कालोनी का औचक निरीक्षण किया। वहां पर हिस्ट्रीशीटरों का बोर्ड जब उन्होंने नहीं देखा तो उनका पारा चढ़ गया। प्रभारियों से नाराजगी दिखाते हुए बोर्ड तुरंत लगवाने को कहा। साथ ही क्षेत्र में स्थित स्कूल, कालेज, बैंक आदि के बोर्ड लगवाने के भी निर्देश दिए। कहा कि बीट आरक्षियों को सक्रिय किया जाए।
यह भी कहा कि इनको अपने क्षेत्र के लोगों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खराब कंप्यूटरों को तुरंत सही करवाने के भी निर्देश दिए ताकि केस डायरी ऑनलाइन की जा सके। इसके अलावा सभी पुलिस कर्मियों को बोर्ड परीक्षा व चुनाव की तैयारियां पूरी करने को कहा।
तभी क्राइम कंट्रोल होगा
थानों में लंबित विवेचनाओं का निस्तारण समय पर करने के भी निर्देश दिए। एसएसपी ने बताया कि कुछ थानाध्यक्षों का तबादला हो गया है। जल्द ही उन जगहों पर नए लोगों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने अधीनस्थों को बताया कि जब पुलिसिंग दुरुस्त होगी तभी क्राइम कंट्रोल होगा। इसलिए पुलिस को ड्यूटी के दौरान हमेशा मुस्तैद रहना चाहिए। एसएसपी ने कहा कि सबसे पहले अपने अपने क्षेत्र के अराजकतत्वों, वांछित अपराधियों की लिस्ट बनाएं और उन पर काम शुरू करें। बहुत जल्द चुनाव होने हैं और चुनाव के पहले अराजकतत्वों पर शिकंजा व वांक्षितों को जेल भेजना उनकी प्राथमिकता है।
एसएसपी ने कस्बा जसवंतनगर में पुलिस फोर्स के साथ कस्बे की सड़कों पर फ्लैग मार्च किया।
सड़कों पर उतरकर फ्लैग मार्च किया

इस दौरान उन्होंने रुक-रुककर दुकानदारों व राहगीरों से हाल-चाल लिए और उनकी परेशानी पूछी। साथ ही सभी को कानून का पाठ भी पढ़ाया। अंत में थाने में मीटिंग कर निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने दरोगा व सिपाहियों को सख्त हिदायत देते हुए ईमानदारी से काम करने की सलाह दी। इसके बाद भारी पुलिस बल के साथ उन्होंने कस्बे की सड़कों पर उतरकर फ्लैग मार्च किया। कस्बो के बड़े चौराहे जैन बाजार, छोटा चौराहा, नदी पुल लुधपुरा स्टेशन प्लेटफार्म सहित जीआरपी चौकी आदि को भी देखा।

Home / Etawah / इस जिले के थानों में लगाई जाएगी हिस्ट्रीशीटरों की तख्ती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो