Friends Colony in Etawah बताते चले कि फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुंदरपुर में बुधवार तड़के ई रिक्शा एजेंसी मालिक सुनील कुमार की जमीनी विवाद के चलते कार से कुचलकर के हत्या कर दी गई थी। इस हत्या का आरोप इलाके के कुख्यात अपराधी माने जाने वाले संजेश कुशवाहा और उनके बेटो पर लगा है जिसके बाद पुलिस ने सक्रिय होकर उनकी गिरफतारी के प्रयास शुरू कर दिये है । पुलिस ने बुधवार को ही हत्या मे प्रयुक्त की गई एक्सयूबी कार को बरामद कर लिया गया है ।
अपराधी संजेश कुशवाहा पर हत्या का आरोप जिस कुख्यात अपराधी संजेश कुशवाहा पर हत्या का आरोप लगा है उसके खिलाफ 14 अपराधिक मामले दर्ज है जब कि उसके बेटे शिवम पर आठ और विशाल पर 7 मामले दर्ज है । पिता पुत्र का खासा आंतक भी इस इलाके मे बताया गया है क्यो कि इतने अपराधिक मामले दर्ज होने के बाद भी इस अपराधी परिवार के खिलाफ कोई बडी कार्यवाही अमल मे नही लाई जा रही थी लेकिन जब ई रिक्शा ऐंजसी मालिक की हत्या को अंजाम दे दिया गया तब अब पुलिस अपराधी और उसके परिवार के खिलाफ कार्यवाही करने मे जुट गई।