scriptई रिक्शा एंजेसी मालिक की हत्या में लापरवाही, इटावा के महेरा चौकी इंचार्ज सस्पेंड | Killing of e rickshaw agency owner Etawah Mehra police incharge suspen | Patrika News
इटावा

ई रिक्शा एंजेसी मालिक की हत्या में लापरवाही, इटावा के महेरा चौकी इंचार्ज सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के फ्रैंडस कालौनी इलाके के सुदंरपुर गांव मे जमीनी विवाद मे ई रिक्शा एजेंसी मालिक की हत्या के मामले मे लापरवाही बरतने के आरोप मे महेरा चौकी इंजार्च को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

इटावाMay 19, 2022 / 07:14 pm

Dinesh Mishra

Etawah SSP office File Photo on Action in Murder case

Etawah SSP office File Photo on Action in Murder case

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने जांच रिर्पोट मिलने के बाद देर रात निलंबन की यह कार्यवाही की. इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने आज यहॉ बताया कि सुनील कुमार की कार से कुचलकर हत्या की सूचना मिलने के 4 घंटे बाद मौके पर महेरा चौकी प्रभारी पवन शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होने बताया कि किसी भी बडे हादसे के बाद पुलिस चौकी इंजार्च का देरी से पहुंचना गंभीर लापरवाही मान कर निलंबन की कार्रवाई अमल मे लाई गई है. एसपी सिटी कपिल देव सिंह की जांच रिर्पोट मिलने के बाद निलंबन की इस कार्यवाही को किया गया है.
Friends Colony in Etawah

बताते चले कि फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुंदरपुर में बुधवार तड़के ई रिक्शा एजेंसी मालिक सुनील कुमार की जमीनी विवाद के चलते कार से कुचलकर के हत्या कर दी गई थी। इस हत्या का आरोप इलाके के कुख्यात अपराधी माने जाने वाले संजेश कुशवाहा और उनके बेटो पर लगा है जिसके बाद पुलिस ने सक्रिय होकर उनकी गिरफतारी के प्रयास शुरू कर दिये है । पुलिस ने बुधवार को ही हत्या मे प्रयुक्त की गई एक्सयूबी कार को बरामद कर लिया गया है ।
अपराधी संजेश कुशवाहा पर हत्या का आरोप

जिस कुख्यात अपराधी संजेश कुशवाहा पर हत्या का आरोप लगा है उसके खिलाफ 14 अपराधिक मामले दर्ज है जब कि उसके बेटे शिवम पर आठ और विशाल पर 7 मामले दर्ज है । पिता पुत्र का खासा आंतक भी इस इलाके मे बताया गया है क्यो कि इतने अपराधिक मामले दर्ज होने के बाद भी इस अपराधी परिवार के खिलाफ कोई बडी कार्यवाही अमल मे नही लाई जा रही थी लेकिन जब ई रिक्शा ऐंजसी मालिक की हत्या को अंजाम दे दिया गया तब अब पुलिस अपराधी और उसके परिवार के खिलाफ कार्यवाही करने मे जुट गई।

Hindi News / Etawah / ई रिक्शा एंजेसी मालिक की हत्या में लापरवाही, इटावा के महेरा चौकी इंचार्ज सस्पेंड

ट्रेंडिंग वीडियो