scriptमहात्मा गांधी जयंती पर इटावा में होंगे ये भव्य कार्यक्रम | mahatma gandhi jayanti program time table | Patrika News

महात्मा गांधी जयंती पर इटावा में होंगे ये भव्य कार्यक्रम

locationइटावाPublished: Oct 01, 2018 05:49:56 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

2 अक्टबूर दिन मंगलवार को महात्मा गांधी जयन्ती के अवसर पर प्रातः 8 बजे समस्त सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा

mahatma gandhi jayanti program time table

महात्मा गांधी जयंती पर इटावा में होंगे ये भव्य कार्यक्रम

इटावा. जिले के जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने 2 अक्टूबर को गांधी जयन्ती समारोह के अवसर पर आयेाजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया है कि 2 अक्टबूर दिन मंगलवार को प्रातः 8 बजे समस्त सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा महात्मा गांधी के चित्र का अनावरण एवं मार्ल्यापण किया जाएगा। इसके साथ ही महात्मा गांधी जयन्ती इटावा जिले में बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी।

महात्मा गांधी के जीवन पर वाद-विवाद प्रतियेागिता

विद्यालयों में महात्मा गांधी के जीवन पर आधाारित विभिन्न पहलुओं पर विद्यार्थियों की वाद-विवाद प्रतियेागिता / गोष्ठी आयेाजित की जाएगी। प्रातः साढ़े आठ बजे से विशेष सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई अभियान का अनुश्रवण जिला पंचायत राज अधिकारी करेगें। प्रातः नौ बजे स्टेडियम में गत वर्षो की भांति पैदल चाल प्रतियोगिता का आयेाजन जिला क्रीडा अधिकारी द्वारा कराया जाएगा।

विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा

शहर की मलिन बस्ती सती मोहल्ला एवं मोहल्ला अजीत नगर वार्ड नं.01 में सड़कों, नालियों की विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। प्रातः साढे नौ बजे जिला चिकित्सालय में कुष्ठ रोग एवं क्षय रोग के मरीजो को फल वितरण किया जाएगा। क्षय रोग चिाकित्सालय के पीछे कांशीराम कालेानी में स्वास्थ्य शिविर का आयेाजन मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा किया जाएगा।

एनसीसी कैडिटों का रूट चार्ट का कार्यक्रम

उन्होंने बताया कि प्रातः दस बजे एनसीसी कैडिटों का रूट चार्ट का कार्यक्रम राजकीय इण्टर कालेज से कचहरी परिसर तक राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य, जिला कमाण्डेन्ट एनसीसी के द्वारा किया जाएगा। गांधी जी के नेतृत्व में चलाए गए स्वाधीनता आन्दोलन, उनके द्वारा दिए गए रचनात्मक कार्यक्रमों, स्वदेशी आन्दोलन, सत्याग्रह आदि पर प्रकाश डाला जाएगा। 2 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म दिवस है इस मौके पर उन्हें याद किया जाएगा उनके जीवन मूल्यों को अपनाने पर भी कार्यक्रमों में विशेष बल दिया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो