इटावा विधानसभा का चुनाव पुनः जीतने के बाद सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि 2017 में इटावा विधानसभा उन्हे बदहाल स्थिति में मिली अगर हमें अच्छे हाल में मिलती तो हम इसे और अच्छा बनाते लेकिन जिस स्थिति में हमें मिली उसमें हमने सुधार लाने की कोशिश की। इटावा विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाए जाने के संबंध में कई प्रस्ताव सदन के समक्ष रखें। उन्होंने इटावा नगर पालिका परिषद को नगर निगम बनाए जाने का प्रस्ताव, इकदिल को विकास खंड बनाए जाने का प्रस्ताव, बढ़पुरा ब्लॉक में 33 केवीए का पावर हाउस बनाए जाने का प्रस्ताव, पिनाहट चंबल कैनाल परियोजना की सफलता के लिए टेल तक पानी पहुंचाने का प्रस्ताव, बढ़पुरा एवं पछायगांव थाना को सीओ सर्किल जसवन्तनगर से हटाकर सीओ सर्किल इटावा में जोड़े जाने का प्रस्ताव सहित कई प्रस्ताव रखे इन प्रस्तावों के जरिये इटावा विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाने की योजना है। फिलहाल किसी भी प्रस्ताव पर मुहर नही लग सकी है लेकिन उम्मीद ऐसी जताई जा रही है कि भाजपा एमएलए के इन प्रस्तावों में से कईयो प्रस्तावों पर मोहर लगा सकती है।