पुलिस ने खुलासा किया
उन्होने बताया कि सत्यपाल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए लाल सिंह के बेट हुकुम सिंह और प्रशान्त उर्फ पूते को गिरफतार कर लिया गया है । उन्होने बताया कि घटना के सफल अनावरण एवं हत्यारोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना सिविल लाइन पुलिस टीम प्रयासरत थी इसी क्रम देर रात्रि को थाना सिविल लाइन पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थी । मुखबिर की सूचना के आधार पर युवक की हत्या करने वाले हत्यारोपी दो सगे भाईयो को पूठन स्थित देशी शराब के ठेके से गिरफ्तार किया गया।
उन्होने बताया कि सत्यपाल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए लाल सिंह के बेट हुकुम सिंह और प्रशान्त उर्फ पूते को गिरफतार कर लिया गया है । उन्होने बताया कि घटना के सफल अनावरण एवं हत्यारोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना सिविल लाइन पुलिस टीम प्रयासरत थी इसी क्रम देर रात्रि को थाना सिविल लाइन पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थी । मुखबिर की सूचना के आधार पर युवक की हत्या करने वाले हत्यारोपी दो सगे भाईयो को पूठन स्थित देशी शराब के ठेके से गिरफ्तार किया गया।
परिवार को खत्म करने की फिराक उन्होने बताया कि 2 अप्रैल को सत्यपाल हैडपंप से पानी लेने गया था गांव के ही लाल सिंह के बेटे हुकुम सिंह , पूते, हुकुम सिंह की बेटी ज्योति ,सौरव, गौरव, हुकुम सिंह की पत्नी श्रीमती कान्ती देवी ने मारपीट कर हत्या करके उसके शव को नीम के पेड से लटका ।
सूझबूझ के साथ हत्याकांड को अंजाम दिया
सत्यपाल हत्याकांड को अंजाम देने वालो ने बडी ही सूझबूझ के साथ हत्याकांड को अंजाम दिया और बडी ही आसानी से हत्याकांड को फांसी पर लटका कर कहानी को दूसरा मोड दे दिया । हत्यारोपियो ने हत्या के शिकार हुए युवक की शर्ट से ही हत्या के शिकार युवक को पेड से लटका दिया ताकि आत्हत्या प्रतीत हो लेकिन पुलिस की गहन पडताल मे हत्यारोपी बच नही सके ।
सत्यपाल हत्याकांड को अंजाम देने वालो ने बडी ही सूझबूझ के साथ हत्याकांड को अंजाम दिया और बडी ही आसानी से हत्याकांड को फांसी पर लटका कर कहानी को दूसरा मोड दे दिया । हत्यारोपियो ने हत्या के शिकार हुए युवक की शर्ट से ही हत्या के शिकार युवक को पेड से लटका दिया ताकि आत्हत्या प्रतीत हो लेकिन पुलिस की गहन पडताल मे हत्यारोपी बच नही सके ।