इटावाPublished: Nov 15, 2023 10:45:51 pm
Narendra Awasthi
रेलवे स्टाफ की सतर्कता से आज उत्तर मध्य रेलवे में बड़ा हादसा होने से बच गया। जब नई दिल्ली से दरभंगा जा रही हमसफर क्लोन एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में आग लग गई। इस संबंध में एनसीआर के सीपीआरओ ने जानकारी दी।
नई दिल्ली से दरभंगा जा रही क्लोन स्पेशल ट्रेन इटावा स्टेशन के पहले सराय भूपत रेलवे स्टेशन को पास कर रही थी। उसी समय स्टेशन कर्मचारियों ने एस-1 कोच से धुआं उठाता देखा। यह देख उन्होंने तत्काल गाड़ी को रुकवा लिया। इस संबंध में उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता से बड़ा हादसा होने से बच गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन नई दिल्ली दरभंगा हमसफर क्लोन एक्सप्रेस है। जिससे हटाए गए डिब्बों की जगह कानपुर में अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।