इटावा शहर में एक अनुमान के मुताबिक करीब एक सैकड़ा के आसपास मस्जिद और मंदिर ऊपर लाउडस्पीकर लगा कर के रखे गए हैं,जिनकी संख्या पुलिस ने अपने स्तर से पता कर ली है । इन सभी से साउंड लेबल को निर्धारित मानक पर किया जा रहा है। मस्जिदों में स्पीकर बजाने को लेकर उपजे विवाद के बाद कई जगह मंदिरों में हनुमान चालीसा बजाने का सिलसिला शुरू हुआ था जिसके बाद लाउडस्पीकर विवाद बढ़ता जा रहा था । जिसको संज्ञान में लेकर मुख्यमंत्री योगी ने पूरे प्रदेश लाउडस्पीकर को लेकर चेकिंग अभियान शुरू करने के निर्देश दिए गए है । इसी क्रम शासन के निर्देश पर इटावा के नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार की अगुवाई में लाउडस्पीकर निरीक्षण अभियान शुरू किया गया है।
मंदिर और मस्जिदों में जाकर ध्वनि मानक यंत्र से आवाज़ का लेबल चेक
फिरोजाबाद से बुलाई गई ध्वनि प्रदूषण अधिकारियों की टीम ने मंदिर और मस्जिदों में जाकर ध्वनि मानक यंत्र से आवाज़ का लेबल चेक किया और निर्धारित मानक में साउंड बजाने के निर्देश दिए। कोतवाली इलाके में पहराहा मस्जिद से शुरू किये अभियान में शहर के कई जगहों पर बिना अनुमति लगे स्पीकर उतारे गए, और मंदिरों और मस्जिदो में अनुमति से ज्यादा लगे स्पीकर उतारे गए और निर्धारित आवाज़ में बजाने के निर्देश दिए गए। सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद, एसडीएम सदर राजेश कुमार, सीओ सिटी अमित कुमार कोतवाल भूपेंद्र सिंह राठी ने फ़िरोज़ाबाद से आई प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम के साथ मिलकर नगर में कई मस्जिदों और मंदिरों का निरीक्षण किया।
फिरोजाबाद से बुलाई गई ध्वनि प्रदूषण अधिकारियों की टीम ने मंदिर और मस्जिदों में जाकर ध्वनि मानक यंत्र से आवाज़ का लेबल चेक किया और निर्धारित मानक में साउंड बजाने के निर्देश दिए। कोतवाली इलाके में पहराहा मस्जिद से शुरू किये अभियान में शहर के कई जगहों पर बिना अनुमति लगे स्पीकर उतारे गए, और मंदिरों और मस्जिदो में अनुमति से ज्यादा लगे स्पीकर उतारे गए और निर्धारित आवाज़ में बजाने के निर्देश दिए गए। सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद, एसडीएम सदर राजेश कुमार, सीओ सिटी अमित कुमार कोतवाल भूपेंद्र सिंह राठी ने फ़िरोज़ाबाद से आई प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम के साथ मिलकर नगर में कई मस्जिदों और मंदिरों का निरीक्षण किया।
मस्जिद पर लगे चार स्पीकरो मे से दो को हटा दिया पचराहा मस्जिद पर लगे चार स्पीकरो मे से दो को हटा दिया गया है और दो का साउंड लेबिल कम कर दिया गया है । इसके अलावा यही पास से गामादेवी मंदिर के पास नीम के पेड पर बिना अनुमित लगाये गये दो स्पीकरो को भी उतारवा दिया गया । आज देर शाम शुरू किये गये इस अभियान मे अभी भी प्रशासनिक अमला मंदिर मस्जिदो के आसपास से लाउडस्पीकरो को उतारने का सिलसिला चल रहा है । बताते चले कि 30 अप्रैल तक जिला प्रशासन को ध्वनि प्रदूषण के मानक को तय करते हुए रिर्पोट शासन को भेजने के निर्देश दिये गये है इसी लिए प्रशासनिक स्तर पर बडी तेजी से यह प्रकिया अपनाई जा रही है ।