इटावा

मजार में हरा रंग पोतने को लेकर हुआ बवाल, दो गिरफ्तार

-हिरासत में लिए लोगों को बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया गया

इटावाMay 26, 2019 / 08:43 am

Ruchi Sharma

मजार में हरा रंग पोतने को लेकर हुआ बवाल, दो गिरफ्तार

इटावा. जिले के मजार में हरा रंग पोतने का विरोध कर कुछ अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर तुरंत हालात काबू में कर लिए। हिरासत में लिए लोगों को बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
मामला इटावा के बकेवर का है। जहां अहेरीपुर में बनी दादा श्यामल शाह बाबा की दरगाह की पोताई का काम चल रहा था। सुबह करीब आठ बजे कुछ अराजक तत्वों ने मजार पर गहरा हरा रंग पोतने पर मुल्तवी मुन्ना खान से विरोध जताया। इस पर दूसरे पक्ष के लोग भी आ गए और कहासुनी शुरू हो गई।
जानकारी होते ही अहेरीपुर चौकी इंचार्ज संतोष कुमार सिपाहियों के साथ पहुंचे अौर थाना प्रभारी बकेवर को सूचना दी। एसपी ग्रामीण रामबदन सिंह ने फोर्स को अहेरीपुर भेजा। कुछ देर में इंस्पेक्टर चकरनगर बलराज साही, एसअो लवेदी विनोद यादव, थाना प्रभारी भरथना भी पहुंचे। दो युवकों को हिरासत में भी ले लिया गया, वहीं कुछ लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.