scriptइटावा सफारी पार्क में बनाये जायेंगे “पार्क मित्र” | "Park Mitra" will be built in Etawah Safari Park | Patrika News

इटावा सफारी पार्क में बनाये जायेंगे “पार्क मित्र”

locationइटावाPublished: Sep 18, 2018 11:48:15 am

चंबल के मिजाज को बदलने के लिहाज से बनाई गई इटावा सफारी पार्क में पर्यटकों को आकर्षित करने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

etawah

इटावा सफारी पार्क में बनाये जायेंगे “पार्क मित्र”

इटावा. चंबल के मिजाज को बदलने के लिहाज से बनाई गई इटावा सफारी पार्क में पर्यटकों को आकर्षित करने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं। पर्यटकों को सफारी के बारे में जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी ताकि सफारी की रोचकता बनी रहे। इटावा का इतिहास भी बताया जाएगा। इसके लिए पार्क मित्र बनाए जाएंगे और यह पार्क मित्र गाइड का काम करेंगे।

सफारी में हैं पांच शेर

सफारी खोलने की तैयारियों में जुटे डायरेक्टर बी के सिंह बताते हैं कि सफारी पार्क में पार्क मित्र बनाए जाने की योजना है। जल्द ही इस पर अमल शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शुरूआती दौर में आठ पार्क मित्र बनाए जाएंगे। इन्हें सफारी के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिन बसों में पर्यटक सफारी घूमने के लिए जाएंगे, उन्हीं बसों में यह पार्क मित्र भी जाएंगे और वे विभिन्न स्थानों पर सफारी पार्क के बारे में पर्यटकों को पूरी जानकारी देंगे। इससे कुछ बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा और पर्यटकों को भी सफारी व इटावा के बारे में जानकारी मिलेगी। उन्होंने बताया कि सफारी को खोले जाने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। टिकटिंग की व्यवस्था कर ली गई है। मुख्य गेट के पास टिकट काउंटर बनाया गया है। इसके साथ ही एक छोटी कैंटीन भी चालू कर दी जाएगी। चार बसों के लिए टेंडर कर दिए गए हैं, जो पर्यटकों को सफारी घुमाने का काम करेंगी। बाद में पर्यटकों की संख्या बढ़ने पर बसों की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है।

खुलेगा फेसलटीज सेंटर व तीन सफारियां

इटावा सफारी का उदघाटन एक जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कर दिया था। अब इसे पर्यटकों के लिए खोला जाना है। एक अक्टूबर से शुरू होने वाले वन्य जीव सप्ताह में सफारी को खोलने की तैयारी चल रही है। पहले चरण में फेसलटीज सेंटर खोल दिया जाएगा ताकि पर्यटक इसका आनंद ले सकें इसके साथ ही भालू, एंटीलोप व हिरन सफारी भी खोल दी जाएगी। लैपर्ड व लॉयन सफारी खोलने के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा।

अभी नहीं खुलेगा 4-डी थिएटर

इटावा सफारी में 4-डी थिएटर बनाया गया है जो उत्तर प्रदेश का एकमात्र 4-डी थिएटर है। यहां का आनंद भी अलग है लेकिन अभी इस थिएटर में वन्य जीवों से संबंधित फिल्में देखने के लिए पर्यटकों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा। अक्टूबर में सफारी खोले जाने के साथ ही फेसलटीज सेंटर को खोल दिया जाएगा लेकिन 4-डी थिएटर अभी नहीं खुलेगा।

यूपी से गुजरात जाएंगे गेंडा व जेबरा

इटावा सफारी में गुजरात से तीन शेरनी व दो शेर अक्टूबर में पहुंच जाएंगे। इनके स्थान पर यूपी से गेंडा व जेबरा गुजरात भेजे जाएंगे। इस संबंध में लिखा-पढ़ी पूरी हो चुकी है। पिछले दिनों सफारी के डायरेक्टर गुजरात का दौरा करके आए हैं, जिससे शेरों को लाए जाने के काम में तेजी आई है। अगले माह यह सफारी पहुंच जाएंगे। वन्य जीवों के आदान-प्रदान के इस क्रम में यूपी से गेंडा व जेबरा गुजरात भेजे जाएंगे। इसकी तैयारी चल रही है। गुजरात व यूपी में शेरों व अन्य वन्य जीवों के आदान-प्रदान को लेकर समझौता हुआ था। उसी समझौते के अनुरूप गुजरात से कुछ शेर इटावा सफारी लाए गए थे। इसके साथ ही यूपी से कुछ अन्य वन्य जीव गुजरात भेजे गए थे। फिलहाल गुजरात से तीन शेरनी व दो शेर इटावा सफारी लाए जाने हैं, जिनकी व्यवस्था पूरी हो गई है। जबकि यूपी से गेंडा व जेबरा भेजे जाने की तैयारी भी चल रही है। सफारी में फिलहाल दो शेरनी जेसिका व हीर तथा तीन शेर मनन, बीगो व पटौदी हैं।

शेरों का कुनबा बढ़ाना है मुख्य उददेश्य

इटावा सफारी में शरों का कुनबा बढ़ाना मुख्य मकसद है। लायन सफारी इसी उद्देश्य को लेकर बनाई गई थी। सफारी में तीनों शावक शेरनी जेसिका के हैं। अब गुजरात से तीन शेरनी व दो शेर लाए जाने का मुख्य मकसद शेरों का कुनबा बढ़ाया जाना है। इनके आने के बाद शेरों का कुनबा बढ़ाए जाने के प्रयास किए जाएंगे। पांच और शेर-शेरनी आने के बाद इनकी संख्या बढ़कर दस हो जाएगी। इसके साथ ही तीन शावक शिम्बा, सुल्तान व बाहुबली भी सफारी में हैं। बाहुबली फिलहाल अपनी मां जेसिका के साथ है। एक वर्ष का होने के बाद उसे अलग रखा जाएगा। दूसरी और शिम्बा व सुल्तान स्वस्थ व मस्त है और अपने बाड़े में मस्ती कर रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो