इटावा

इटावा में शिक्षकों के निलंबन को गलत मान सड़कों पर उतरे ग्रामीण, जमकर की नारेबाजी

इटावा में शिक्षकों के निलंबन को गलत मान सड़कों पर उतरे ग्रामीण, जमकर की नारेबाजी

इटावाSep 20, 2018 / 05:25 pm

Ruchi Sharma

इटावा में शिक्षकों के निलंबन को गलत मान सड़कों पर उतरे ग्रामीण, जमकर की नारेबाजी

इटावा. शिक्षकों के खिलाफ गलत निलंबन की कार्रवाई से आक्रोषित ग्रामीणों ने संबंधित विद्यालयों के सामने खड़े होकर बीएसए के खिलाफ हाथ उठाकर नारेबाजी की और जिलाधिकारी से शिक्षकों का निलंबन आदेश वापस लेने की मांग की। गलत निलंबन से एबीएसए भी खुश नहीं दिखे कहा कि अधिकारी है, कार्रवाई अपने हिसाब से की।
 

विकास खण्ड़ चकरनगर के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय चांदई में तैनात शिक्षक मुहम्मद याशीन खान, प्राथमिक विद्यालय कुर्छा में गोविन्द सिंह तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौरेला पार में तैनात शिक्षक विजय कुमार के खिलाफ बेसिक शिक्षाधिकारी अजय कुमार द्वारा निलंबन की कार्रवाई की गयी है। तीनो शिक्षकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई से नाराज संबंधित गांव के ग्रामीणों ने शिक्षकों के पक्ष में विद्यालय परिषर में खड़े होकर बीएसए के खिलाफ नारेबाजी की और जिलाधिकारी से उक्त शिक्षकों को विद्यालय में बगैर किसी कार्रवाई के पुनः नियुक्ति करने की मांग की।

बीएसए की कार्रवाई खण्ड़ शिक्षाधिकारी चकरनगर दिग्विजय सिंह के भी गले नहीं उतरी। उन्होने भी स्वीकार किया जिनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई भेजी गयी, आखिर उनके खिलाफ न करके दूसरे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई चिंता की बात है। खण्ड़ शिक्षाधिकारी की मानें तो प्राथमिक विद्यालय बिडौरी में तैनात शिक्षक अनकेश कुमार व प्राथमिक कुर्छा में तैनात उजियारे लाल के खिलाफ कार्रवाई की संतुति भेजी गयी।
उपरोक्त शिक्षकों के खिलाफ गलत तरीके से की गयी कार्रवाई के चलते क्षेत्र के गांव चांदई से शांति देवी, पान कुंअर, ऊषा देवी, राजेश्वरी देवी, बशंती देवी, उमा देवी, श्याम बाबू, शीलू कुमार, राजीव, लखपत सिंह, लज्जाराम, सुरेश, बाबू सिंह, अशोक कुमार, प्रकाश, मनोज, विनोद, पिंटू, सोनू, मौनू, प्रकाश, बैजनाथ तथा चौरेला गांव से ग्राम प्रधान ललुआ पंड़ित, लखपत सिंह, मुकेश सिंह, श्याम कुंअर, देवी सिंह, वकील सिंह, रमेश, सीमाराम, बालक, देवन्द्र, संजू, पंकज, कुशुम देवी, मिथलेश कुमारी, गीता देवी, लक्ष्मी, शांति, विमला देवी सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने हाथ उठाकर बीएसए का विरोध प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी से शिक्षकों की नियुक्ति वापस करने की मांग की।

Home / Etawah / इटावा में शिक्षकों के निलंबन को गलत मान सड़कों पर उतरे ग्रामीण, जमकर की नारेबाजी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.