scriptपुलिस ने गैंगस्टर अनीश पासू गिरोह के 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार, वकील को भी दी थी धमकी | Police arrested 3 criminals of gangster Anish aka Pasu gang | Patrika News

पुलिस ने गैंगस्टर अनीश पासू गिरोह के 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार, वकील को भी दी थी धमकी

locationइटावाPublished: Oct 28, 2020 04:27:23 am

Submitted by:

Neeraj Patel

अपराधियों ने वकील को रोक कर जान से मारने की धमकी देते हुए मुकदमा वापस लेने को कहा था।

पुलिस ने गैंगस्टर अवनीश उर्फ पशु गिरोह के 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार, वकील को भी दी थी धमकी

पुलिस ने गैंगस्टर अवनीश उर्फ पशु गिरोह के 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार, वकील को भी दी थी धमकी

इटावा. जिले की कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर अनीश पासू गैंग के तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर इटावा के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस ने गैगस्टर अनीश उर्फ आशु के गिरोह के फरार चल रहे 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि थाना कोतवाली पुलिस को वादी फैजल खान पुत्र रहीश खान निवासी कटरा पुर्दील खान थाना कोतवाली ने सूचना दी गई कि उसका जमीन को लेकर अनीश उर्फ पाशू से विवाद चल रहा था। अनीश एक बदमाश किस्म का अपराधी तथा गैंगलीडर भी है, जिसके कुछ सदस्य आरिफ, हनीफ, नासिर, चमन वारसी जबरजस्ती उसकी दुकानों का फर्जी तरीके से बैनामा करा लिया गया था। 22 अक्टूबर को इसी प्रकरण के चलते जब वह अपने वकील के पास जा रहा था तो साबरी प्रेस के पास इन अपराधियों ने उसे रोक कर जान से मारने की धमकी देते हुए मुकदमा वापस लेने को कहा गया।

पीड़ित की तहरीर पर धारा 504,506,386,120बी अभियोग पंजीकृत किया गया। जिस पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ने संज्ञान लेते हुए अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु थाना कोतवाली से क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसमें पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियोग से जुड़े हुए 3 आरोपियों उनके घर से गिरफ्तार किया गया है।

तोमर ने बताया कि हनीफ उर्फ डब्बू पुत्र इस्माइल निवासी कटरा पुरदिल खां थाना कोतवाली जनपद इटावा, नासिर पुत्र रहीश खान निवासी मेवाती टोला थाना कोतवाली जनपद इटावा ओर चमन वारसी पुत्र फैय्याज हुसैन निवासी साबितगंज थाना कोतवाली जनपद इटावा को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से मोहम्मद हनीफ उर्फ डब्बू पुत्र मोहम्मद इस्माइल निवासी कटरा पुरदिल खां थाना कोतवाली जनपद इटावा के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास समेत समेत 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो