scriptपुलिस ने 3 खनन माफियाओं को गिरफ्तार, 1 रिवाल्वर 2 तमंचा भी किया बरामद | Police arrested 3 mining mafia with 1 revolver, 2 pistol | Patrika News

पुलिस ने 3 खनन माफियाओं को गिरफ्तार, 1 रिवाल्वर 2 तमंचा भी किया बरामद

locationइटावाPublished: Jan 23, 2020 08:59:43 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले की सहसो पुलिस ने अवैध खनन का कारोबार करने वाले 3 खनन माफियाओं को ट्रैक्टर- ट्राॅली व 1 ट्राॅली मय मौरंग को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने 3 खनन माफियाओं को गिरफ्तार, 1 रिवाल्वर 2 तमंचा भी किया बरामद

इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले की सहसो पुलिस ने अवैध खनन का कारोबार करने वाले 3 खनन माफियाओं को ट्रैक्टर- ट्राॅली व 1 ट्राॅली मय मौरंग को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि अवैध खनन एवं परिवहन के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम थाना सहसों पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए 3 ट्रैक्टर-ट्राली, 1 ट्रॉली मय मौरंग सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

कुछ अज्ञात लोग बिना नम्बर के ट्रैक्टर ट्राली में मध्यप्रदेश से अवैध मौरंग चोरी करके ला रहे हैं इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना सहसों द्वारा टीम बनाकर जाजेपुर मोड पर पहुंचकर सघन चैकिंग कराई गई। जिसमें मध्यप्रदेश की ओर से ट्रैक्टर आते हुए दिखाई दिए जिन्हें रोककर ट्रैक्टर व मौरम के प्रपत्र मांगने पर ट्रैक्टर चालक प्रपत्र दिखाने में असर्मथ रहे तथा पुलिस टीम द्वारा ट्रैक्टर की तलाशी लेने पर ट्रैक्टर चालक के कब्जे से अवैध असलहा बरामद हुआ तथा अन्य 2 ट्रैक्टर ट्राली भी चोरी की मौरमं एवं अवैध असलहा सहित पकड़े गए तथा उनके चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया तथा एक अन्य ट्रैक्टर चालक मौरम लदी हुई ट्राली छोडकर ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहा।

पुलिस टीम द्वारा पकड़ी गई मौरंग के संबंध में खनन अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है तथा थाना सहसों पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है। उन्होंने बताया कि अवधेश राजावत पुत्र बड़े निवासी सकतपुरा थाना सहसों इटावा,रामकरन उर्फ रामू पुत्र स्व0 कुशलपाल सिंह निवासी ग्राम बल्लो की गढिया थाना सहसों इटावा और सुनील राजावत पुत्र लाखन सिंह निवासी ग्राम बल्लो की गढिया थाना सहसों इटावा।
उन्होंने बताया कि खनन माफियााओ के कब्जे से 3 ट्रैक्टर मय मौरम भरी ट्राली, 1 ट्राॅली मय मौरंम, 1 रिवाल्वर मय 3 जिंदा कारतूस 32 बोर और 2 तमंचा 5 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो