scriptइटावा में 5 मोटर साइकिल लुटेरो को पुलिस ने वाहन चैकिंग में गिरफ्तार | Police arrested 5 motorcycle robbers in Etawah in vehicle checking | Patrika News

इटावा में 5 मोटर साइकिल लुटेरो को पुलिस ने वाहन चैकिंग में गिरफ्तार

locationइटावाPublished: May 08, 2022 04:23:09 pm

Submitted by:

Dinesh Mishra

उत्तर प्रदेश मे इटावा जिले की जसवंतनगर थाना पुलिस ने 5 मोटर साइकिल लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 लूटी गयी मोटर साइकिलों के अलावा कइयो अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए है।
 

Etawah

Etawah

इटावा के एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने आज यहॉ बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गहनता पडताल के बाद इन मोटर साइकिल लुटेरो को वाहन चेकिंग के दौरान नगला कन्हई गांव के पास अंडर ब्रिज से गिरफ्तार किया है।बिना नम्बर की मोटर साइकिलों के साथ 1 तमंचा 315 बोर,2 जिंदा कारतूस 315 बोर ओर 1 अवैध चाकू बरामद किया गया है।
पुलिस ने मोटर साइकिल लूटकांड के सतेन्द्र यादव, सनोज यादव ,शोएब खान, सचिन ओर अतुल को गिरफ्तार किया गया है। इटावा मे आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रात्रि को थाना जसवंतनगर पुलिस ने नगला कन्हई के पास हाइवे अंडर पास पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चौकिंग की जा रही थी । इसी दौरान नगला कन्हई की ओर से एक मोटरसाइकिल पर 3 व्यक्ति आते हुये दिखायी दिये । जिन्हे संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम ने रोकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल चालक ने अपनी मोटरसाइकिल को पीछे की ओर मोडकर भागने का प्रयास किया गया ।
पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल सवारों का पीछा कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए स्प्लैण्डर प्लस मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 75 एसी 8040 पर सवार तीनो व्यक्तियों को पकड लिया गया ।
गिरफ्तार तीनो की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर व 2 जिंदा कारतूस व 1 अवैध चाकू बरामद किया गया । पुलिस टीम के बरामद मोटरसाइकिल के बाबत में कड़ाई से पूछताछ करने पर लुटेरो ने बताया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है । जिन्हे वे लोग नम्बर प्लेट बदलकर एवं गाडियों के पार्ट्स निकालकर बेच देते है तथा ग्राहक मिलने पर उचित कीमत में बेच देते है ।
20 अप्रैल को थाना सिविल लाइन क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी जिसे हम सभी ने कटवा दिया गया है एवं एक अपाचे मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 75 वाई 6158 को ग्राम कन्हई से चोरी की गयी है । जिसे हम लोगो ने कचौरा की जाने वाले रास्ते पर रेलवे ब्रिज के नीचे छिपा दिया गया है जहॉ पर हमारे दो अन्य साथी मौजूद है । लुटेरो की निशानदेही पर पुलिस टीम ने रेलवे ब्रिज के नीचे एक अपाचे मोटरसाइकिल व 2 बोरियों मे मोटरसाइकिलों को कटे हुए पार्ट्स बरामद हुये ।
उन्होने बताया किसतेन्द्र यादव पुत्र केशव सिंह निवासी नगला कन्हई थाना जसवंतनगर इटावा, सनोज यादव पुत्र मदन सिंह निवासी सिंहपुर थाना करहल जनपद मैनपुरी,शोएब खान पुत्र इस्तेकार निवासी देवली थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी, सचिन पुत्र सत्यवीर निवासी नगला निहाली थाना जसवंतनगर इटावा और अतुल पुत्र रनवीर सिंह निवासी नगला कन्हई थाना जसवंतनगर इटावा को गिरफतार किया गया है इनके कब्जे से
1 अपाचे मोटरसाइकिल नम्बर,एक स्प्लैण्डर प्लस मोटरसाइकिल नम्बर ,एक मोटर साइिकल के कटे हुय़े पार्ट्स, 1 तमंचा 315 बोर,2 जिंदा कारतूस 315 बोर और 1 अवैध चाकू बरामद किया गया है ।
पांचो मोटर साइकिल लुटेरो को जसवंतगनगर प्रभारी निरीक्षक रणबहादुर,उप निरीक्षक कपिल चौधरी उप निरीक्षक नागेंद्र सिंह, सिपाही अरुण कुमार, सिपाही दानिश, सिपाही संदीप कुमार, और सिपाही नितिन कुमार ने गिरफतार किया है ।

ट्रेंडिंग वीडियो