टप्पेबाजी गैंग के 6 सदस्यों को इटावा पुलिस ने किया गिरफतार, यूपी के कई जिलों में करते थे वारदात
टप्पेबाजों के कब्जे से 74100 रूपये नगद और अन्य छिनैती का सामान बरामद किया गया...

इटावा. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्यप्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश के दर्जनों जिलों में टप्पेबाजी की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग के 6 सदस्यो को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले की बकेवर पुलिस ने आगरा कानपुर हाईवे से गिरफतार करने का दावा किया है। इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि थाना बकेवर पुलिस ने आगरा कानपुर हाईवे पर लूट और छिनैती की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को माल सहित किया गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये सामान हुआ बरामद
उन्होंने बताया कि इनके कब्जे से 74100 रूपये नगद और अन्य छिनैती का सामान बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि शिवा पेट्रोल पम्प के पास एनएच-2 जसवंत नगर पर महिला जज श्रीमती दीपा जैन की गाडी पर तरल बदबूदार पदार्थ फेंक दिया था, जिससे ड्राइवर द्वारा गाडी रोकने के बाद अभियुक्तों द्वारा गाडी में रखे पर्स को निकालकर भाग गये थे जिसमें 35000 रूपये रखे थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार टप्पेबाजो ने 22 मई को सुनवर्षा पेट्रोल पम्प के पास ट्रक चालक रामभरोसे पुत्र रामगोपाल निवासी गाजी थाना गाजी अलवर राजस्थान को पैसे डबल करने का झांसा देकर तथा भ्रमित कर 38000 रूपये धोखाधड़ी करके ले गये थे।
हाईवे पर करते थे लूट
गिरफ्तार टप्पेबाजो से पुलिस पूछताछ का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि वह लोग हाईवे पर चलने वाले वाहनों में सवारी बनकर बैठकर सुनसान स्थान पर गाड़ी रूकवाकर, गाडी पर मोबिल ऑयल डालकर, गाडी में सोडियम व रंगीन पत्थर से धुआं करके गाडी खराब बताकर तथा अन्य प्रलोभन देकर वाहनों को रोक लिया करते है । उनके कुछ साथी चालक का ध्यान बटाते है तथा अन्य साथी मौका देखकर गाडी से कीमती सामान पार कर ले जाते है। हाइवे या अन्य सूनसान स्थानों पर खडे वाहनों के शीषा तोडकर कीमती सामान निकाल लिया करते है। उन्होने बताया कि विगत दिनों में पुलिस लाइन मे व्यापारियों के साथ एक गोष्ठी की गयी थी जिसमें व्यापारियों की ओर से टप्पेबाजी की शिकायतें की गयी थी जिनकी रोकथाम हेतु सादे वस्त्रों तथा प्राइवेट वाहनों में पुलिस अधिकारी/कर्मचारी लगाये गये थे।
इन लोगों को किया गया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि इब्राहीम पुत्र परब्द्दीन के पास झुग्गी झोपड़ी विजयनगर सेक्टर नंबर, 11 थाना विजयनगर गाजियाबाद, अजरूद्दीन पुत्र सिमदीयात निवासी बी ब्लॉक डग्गी कैम्प चौक के पास सेक्टर 11 विजयनगर गाजियाबाद, निहालदीन पुत्र इमेष खांन निवासी झोपड़ी विजयनगर सेक्टर चांदमारी के पास झुग्गी विजयनगर गाजियाबाद, फैजल पुत्र परब्द्दीन निवासी मो. चांदमारी के पास झुग्गी झोपडी विजयनगर सेक्टर नंबर 11 थाना विजयनगर गाजियाबाद, राबिद पुत्र फैमिद निवासी नया मकान पिपल हेडा थाना डासना गाजियाबाद एंव सुनील शाह पुत्र जैसवान निवासी चांदमारी के पास झुग्गी झोपडी विजयनगर सेक्टर नंबर 11 थाना विजयनगर गाजियाबाद को गिरफतार किया गया है।
पुलिस की टीम ने किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया किइस गैंग 94100 रूपये नगद, 2 तमंचा व 12 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 500ग्राम नषीला पाउडर, 2 प्लास्टिक के खिलौना (सांप), 7 मोबाइल, 1 कार स्टीम यूपी 16 एस 1566, 1 डब्बा काला तेल, 1 हथौडी, 1 पेचकस व 1 प्लास एंव रंगीन पत्थर, सोडियम (धुआं करने के लिये) बरामद किया गया है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम मे आलोक कुमार राय प्रभारी निरीक्षक थाना बकेवर, उपनिरीक्षक श्री रमाशंकर उपाध्याय, कांस्टेबिल रूपेष कुमार, कांस्टेबिल टिंकू षर्मा, कांस्टेबिल राजीव पाराषर, कांस्टेबिल मनोज कुमार, कांस्टेबिल राहुल सिंह, कांस्टेबिल राहुल यादव, कांस्टेबिल दुर्गेष कुमार, कांस्टेबिल अरविन्द्र कुमार शामिल है।
अब पाइए अपने शहर ( Etawah News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज