scriptआयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में 72532 लाभार्थी परिवार हुए चयनित, जानिए कौन-कौन हैं शामिल | Prime Minister Jan Swasthya Yojana beneficiary families list in Etawah | Patrika News

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में 72532 लाभार्थी परिवार हुए चयनित, जानिए कौन-कौन हैं शामिल

locationइटावाPublished: Jun 28, 2019 09:01:00 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य येाजना के तहत उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में सामाजिक आर्थिक जनगणना के तहत कुल 72532 लाभार्थी परिवार चयनित किए गए हैं।

Prime Minister Jan Swasthya Yojana beneficiary families list in Etawah

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में 72532 लाभार्थी परिवार हुए चयनित, जानिए कौन-कौन हैं शामिल

इटावा. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य येाजना के तहत उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में सामाजिक आर्थिक जनगणना के तहत कुल 72532 लाभार्थी परिवार चयनित किए गए हैं। इटावा के जिलाधिकारी जे.बी.सिंह ने यह जानकारी दी कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य येाजना केन्द्र सरकार द्वारा प्रारभ्भ की गई है। इसके तहत लाभार्थी परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रूपए तक का निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा दिया जाना है।

ये भी पढ़ें – अगर ट्रैफिक नियम तोड़े तो आसमान से कटेगा चालान, सीएम योगी के इस फैसले से मचा हड़कम्प

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 की सामाजिक आर्थिक जनगणना के अनुसार इस योजना में जनपद में कुल 72532 लाभार्थी परिवार चयनित किए गए है। इन सभी लाभार्थी परिवारों को पूर्व में आए प्रधानमंत्री हस्ताक्षरित पत्र शत प्रतिशत वितरित किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त 59462 परिवारों केा प्लास्टिक आरोग्य कार्ड भी वितरित किए गए हैं। जनप्रतिनिधियों के द्वारा पत्र वितरित किए गए।

आरोग्य कार्डो के माध्यम से जनसेवा केन्द्रों तथा आब्द्ध अस्पतालों के आरोग्य मित्रों के सहयोग से लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं। आशाओं तथा ए. एन. एम. के सहयोग से गांव गांव जाकर गोल्डन कार्ड बनवाकर वितरित किये जा रहे हैं जबकि आबद्ध चिकित्सालयों में भर्ती होने पर मरीजों के लिए गोल्डन कार्ड बनवाने की सुविधा निःशुल्क है। अभी तक योजना से 764 लाभार्थियों को आबद्ध अस्पतालों में लाभान्वित किया जा चुका है इसके अतिरिक्त 27117 छूटे लाभार्थी परिवारों के मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से पत्र वितरित किए गए हैं। जिनके गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी है।

ये भी पढ़ें – CM Yogi Adityanath का सबसे बड़ा आदेश, बेसिक शिक्षा परिषद के सभी स्कूलों में निःशुल्क पुस्तकें व ड्रेस का हो वितरण

उन्होंने बताया कि उक्त योजना में जनपद के कुल 9 सरकारी चिकित्सालय शामिल हैं जिसमें डा0 भीमराव संयुक्त चिकित्सालय पुरूष एवं महिला, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महेवा, भरथना, सरसई नावर, सैफई, जसवन्तनगर, उदी एवं उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई तथा कुल 6 निजी चिकित्सालय जिसमें दीप किरन नर्सिंग होम, सुशीला हास्पीटल, जी0 एल0 पी0 हास्पीटल, सूर्या सर्जीकल एवं मेटरनिटी सेन्टर, डिस्ट्रिक आई हास्पीटल एवं जे. के. हास्पीटल प्राइवेट लिमिटेड आबद्ध किये गये हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उक्त चयनित चिकित्सलयो में लाभार्थी को अपने साथ आधार कार्ड, राशन कार्ड की फोटो प्रति एवं प्रधानमंत्री पत्र अपने साथ लेकर जाना होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो