आत्महत्या करने वाले पुष्पेंद्र दोहरे के परिजनों के साथ खड़ी हुई सपा, एक करोड़ की सहायता देने की मांग की
इटावा में आग से जल मरे पुष्पेंद्र दोहरे के परिजनों के साथ खड़ी हुई समाजवादी पार्टी, एक करोड़ की सहायता देने की मांग की
Published: 22 Aug 2020, 08:42 PM IST
इटावा. इटावा जिले के बकेवर इलाके के महेवा में पुलिस गिरफ्तारी के दरम्यान पुष्पेंद्र दोहरे की आग से जलकर मौत को लेकर समाजवादी पार्टी ने पुलिस को आड़े हाथों लेते हुए पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की ।
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव आज पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के साथ में पीड़ित पुष्पेंद्र दोहरे के घर पर पहुंचे । पुष्पेंद्र दोहरे के घर जाकर कर ढांढस बंधाया। गोपाल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस की ठोको नीति अभियान का एक हिस्सा है । उत्तर प्रदेश पुलिस निरंकुश होती जा रही है । दलितों मजलूमों व कमजोर वर्गों के लोगों पर अत्याचार चरम पर है। समाजवादी पार्टी सत्ता में आई तो पूरा हिसाब चुकता किया जाएगा । उन्होंने कहा पुलिस ने पुष्पेंद्र कांड में जो अमानवीय चेहरा दिखाया वह शर्मनाक है, ना तो उसकी पत्नी को ना उसकी मां को मरने के बाद चेहरा तक नहीं देखने दिया । चुपके से पुलिस ने उसका अंतिम संस्कार कर क्रूरता की पराकाष्ठा पार कर दी।
अब पाइए अपने शहर ( Etawah News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज