चरण सिंह पीजी कॉलेज हेंवरा की राष्ट्रीय संगोष्ठी में बोले शिवपाल सिंह यादव, पर्यावरण संरक्षण अब मूलभूत आवश्यकता
सरकार को रोटी, कपड़ा और मकान की तरह पर्यावरण को भी संरक्षण को भी मूलभूत आवश्यकताओं में जोड़ना चाहिए

सैफई/इटावा. पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि अब धरती पर हर तरफ जिस तेजी से प्रदूषण बढ़ रहा है, इससे पृथ्वी के साथ-साथ मानव अस्तित्व भी विनाश के मुहाने पर खड़ा है। अतः सरकार को रोटी, कपड़ा और मकान की तरह पर्यावरण संरक्षण को भी मूलभूत आवश्यकताओं में जोड़ना चाहिए।
शिवपाल सिंह यादव ने चौधरी चरण सिंह पीजी कालेज हेंवरा में शिक्षा संकाय द्वारा पर्यावरण सरंक्षण पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के शुभारंभ के बाद मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
स्वच्छता अभियान एक दिखावा
उन्होंने कहा कि देश मे 4 वर्ष से स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है, मगर स्थिति जस की तस है ।केवल राजनैतिक प्रोपेगंडे की तरह देश भर में दिखावा और धन की लूट हो रही है। जनता जागरूकता जब तक दिल से लोगों में नहीं होगी, देश से गन्दगी और प्रदूषण का खात्मा नहीं होगा।
चिन्ह और ऑल भेंट किया
गोष्ठी का दीप प्रज्ज्वलन के साथ शिवपाल सिंह ने उद्घाटन किया। उनका अभिनंदन प्राचार्य डॉ. फतेहबहादुर सिंह, डॉ. नीति यादव, बाहर से पधारे पर्यावरण विदों डॉ सुचित्रा वर्मा, प्रो डॉ. सी पी यादव, प्रो डॉ. एस पी बाजपेयी, डॉ. एस डी सिंह के अलावा प्रो डॉ. ब्रजेश चंद्र यादव, प्रो डॉ. अरविंद यादव, डॉ जयवीर सिंह यादव, महावीर सिंह यादव ने प्रतीक चिन्ह और शॉल भेंट किया।
धरती निरन्तर प्रलय की ओर बढ़ रही
गोष्ठी के उद्घाटन सत्र में पर्यावरण, मुद्दे और नीतियां विषय पर बोलते एमिटी यूनिवर्सिटी मध्यप्रदेश के डीन प्रो एस पी बाजपेयी ने आगाह किया कि धरती पर जिस तेजी से कार्बन डाई ऑक्साइड का स्तर बढ़ रहा है, उससे धरती निरन्तर प्रलय की ओर बढ़ रही है। कार्बन डाई ऑक्साइड को कम करने और इससे एनर्जी बनाने के दूसरे देशों में प्रयास चल रहे है, मगर मानव इन शोधों से पूर्व कार्बन को खत्म करने के निजी प्रयास खुद शुरू करे। प्रो डॉ रामशंकर यादव ने वनस्पतियो के विनास को रोकने और वन संपदा को बचाने को जन अभियान की जरूरत पर बल दिया।
वक्ता के रूप में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रो.धनंजय यादव, प्रो.विद्या अग्रवाल, डीएवी कालेज कानपुर के सी डी यादव, शिकोहाबाद के रिटायर्ड प्रो. एस डी सिंह, शकुंतला विश्वविद्यालय लखनऊ के प्रो.डॉ वीरेंद्र सिंह, डॉ राम रक्ष पाल ने भी संबोधित कर पर्यावरण सरंक्षण पर तकनीकी शोध और जानकारियां दीं।
अब पाइए अपने शहर ( Etawah News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज