scriptनहर से अवैध रूप से मछलियों का शिकार करते तीन गिरफ्तार | Three arrested for hunting illegal fish | Patrika News

नहर से अवैध रूप से मछलियों का शिकार करते तीन गिरफ्तार

locationइटावाPublished: Aug 13, 2019 02:59:12 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

पकड़े गए शिकारियों के कब्जे से भारी मात्रा में जिंदा मछली व एक ऑटो बरामद किया है

etawah

नहर से अवैध रूप से मछलियों का शिकार करते तीन गिरफ्तार

इटावा. जिले के बलरई थाना क्षेत्र के भोगनीपुर गंग नहर के खारजा झाल में अवैध रूप से मछलियों का शिकार कर रहे तीन शिकारियों को पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए दबोच लिया। पकड़े गए शिकारियों के कब्जे से भारी मात्रा में जिंदा मछली व एक ऑटो बरामद किया है। जिसे जब्त कर थाने में दाखिल किया गया।

बलरई थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सुबह उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कुछ लोग भोगनीपुर गंग नहर की खारजा झाल के पास जाल डालकर मछलियों का अवैध रुप से शिकार कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद उन्होंने थाने की पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो शिकारियों को पुलिस के आने की भनक लग गई जिससे वह ऑटो में शिकार की गई मछलियों का लादकर ब्रह्माणी देवी मन्दिर के पीछे पीहरपुर गांव से यमुना नदी की तरफ से एक ऑटो जाता हुआ दिखाई दिया । जिस पर पुलिस टीम ने ऑटो का उसका पीछा कर कुछ दूरी पर उसे घेरकर पकड़ लिया। जिसमें सवार ऑटो ड्राइवर समेत तीन शिकारी बैठे हुए थे। पुलिस सभी को हिरासत में लेकर थाने ले आई। जहां जब ऑटो की तलाशी ली गई तो उसमें छह पेटी जिन्दा मछली लदी हुई थी जिन्हें शिकारी शिकार करके लाया गया था ।

पकड़े गए शिकारियों ने पूछताछ में अपने नाम रामू राजपूत निवासी गांव कीरतपुर बलरई, अमर देव निषाद निवासी कुहीनारे थाना चन्दावक जिला जौनपुर, राजनाथ लाल निवासी हरिपुर थाना जलालपुर जौनपुर बताया जबकि ऑटो चालक ने अपना नाम सतेन्द्र कुमार निवासी शीतलपुर इटावा बताया। शिकारियों को पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक देवी चरण शाहू उनके हमराही कांस्टेबल प्रेमवीर सिंह व प्रवीन चौधरी शामिल रहे। पकड़े गए सभी शिकारियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो