पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर जसवंत नगर स्थित सैफई तिराहे से ब्रजेश उर्फ लवुआ पुत्र लहेश कुमार निवासी नगला गिरधारी थाना जसवन्तनगर इटावा , संजय यादव पुत्र लहेश कुमार निवासी नगला गिरधारी थाना जसवन्तनगर इटावा और अंशुल कुमार यादव पुत्र दिनेश निवासी नगला गिरधारी थाना जसवन्तनगर इटावा को गिरफ्तार कर लिया गया है। ऐसा कहा गया कि मैनपुरी जिले के करहल के रहने वाले प्रशान्त को कुछ लोग ले आए तथा उसके साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर उसके शव ग्राम पडरपुरा थाना जसवंतनगर क्षेत्र मे फेक गये थे ।
इसी सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना जसवंतनगर पर धारा 302 पर रेनू यादव, आशीष यादव,राहुल बाल्मीकि थाना करहल मैनपुरी व अन्य अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था । पुलिस की गहन विवेचना के बीच इस बात की जानकारी सामने आई कि नामजदों की भूमिका हत्या कांड में नही है इसी आधार पर पुलिस गहनता के साथ साक्ष्य संकलन करके वास्तविक हत्यारोपी ब्रजेश उर्फ लवुआ,संजय यादव पुत्रगण लहेश कुमार और अंशुल कुमार यादव पुत्र दिनेश निवासी नगला गिरधारी थाना जसवन्तनगर इटावा को गिरफ्तार कर लिया गया है। जब कि जितेन्द्र यादव, रवि उर्फ रोमी पुत्रगण सतेन्द्र यादव, करू यादव पुत्र ध्रुव सिंह ,कार्तिक यादव पुत्र रामनरेश यादव निवासीगण ग्राम नगला अजाब थाना सैफई इटावा की युवक की हत्या की घटना में संलिप्तता पाये जाने तथा मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्तों की संलिप्तता न पाये जाने पर तीनों का नाम मुकदमा उपरोक्त से हटा दिया गया है ।
यह भी पढे: इटावा में बाइक सवार पिता और पुत्र की सड़क हादसे मे मौत
विवेचना के क्रम में प्रकाश में आये तथ्यों के आधार पर हत्या मामले में धारा 147/149 की बढोत्तरी की गयी।
तीन दबंग हत्यारोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जसवंतनगर रण बहादुर सिंह, उप निरीक्षक करनवीर सिंह , सिपाही रविन्द्र चौधरी ,सिपाही आलोक कुमार,सिपाही शिशुपाल सिंह शामिल रहे ।
विवेचना के क्रम में प्रकाश में आये तथ्यों के आधार पर हत्या मामले में धारा 147/149 की बढोत्तरी की गयी।
तीन दबंग हत्यारोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जसवंतनगर रण बहादुर सिंह, उप निरीक्षक करनवीर सिंह , सिपाही रविन्द्र चौधरी ,सिपाही आलोक कुमार,सिपाही शिशुपाल सिंह शामिल रहे ।