scriptTwo innocent sisters murdered by slitting their throats | इटावा में डबल मर्डर, दो मासूम बहनों की गला काटकर हत्या, घर में खून से लथपथ मिली लाश | Patrika News

इटावा में डबल मर्डर, दो मासूम बहनों की गला काटकर हत्या, घर में खून से लथपथ मिली लाश

locationइटावाPublished: Oct 08, 2023 09:11:52 pm

Submitted by:

Anand Shukla

Etawah Double Murder: इटावा में रविवार को दो मासूम बहनों का गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

Two innocent sisters murdered by slitting their throats
घर के अंदर मौके पर जांच- पड़ताल कर रही पुलिस।
Etawah Double Murder: इटावा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर रविवार शाम दो मासूम बहनों की घर के अंदर ही गला काटकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं, दोनों शवों को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ये मामला बलरई थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव का है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.