इटावा

इटावा पुलिस ने मुठभेड मे दो लूटेरों को किया गिरफतार

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले की उसराहार पुलिस ने लूट के फरार चल रहे दो आरोपियों को मुठभेड में गिरफतार करने का दावा कर उनके कब्जे से लूट के माल बरामद किया

इटावाJan 28, 2020 / 07:01 pm

Karishma Lalwani

इटावा पुलिस ने मुठभेड मे दो लूटेरों को किया गिरफतार

इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले की उसराहार पुलिस ने लूट के फरार चल रहे दो आरोपियों को मुठभेड में गिरफतार करने का दावा कर उनके कब्जे से लूट के माल बरामद किया है। इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि थाना ऊसराहार पुलिस टीम संदिग्ध वाहन/ व्यक्ति चैकिंग अभियान के क्रम में गस्त करते हुए ऊसराहार से पालन अड्डा की तरफ जा रही थी। तभी सामने से दो व्यक्ति सडक किनारे पैदल पालन अड्डा से ऊसराहार की ओर से आते हुए दिखाई दिए। दोनों व्यक्ति पुलिस की गाडी को देखकर पीछे मुडकर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा दोनो व्यक्तियों के संदिग्ध प्रतीत होने पर आवश्यक बल प्रयोग कर पीछा कर घेराबन्दी करके पकड़ लिया गया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से अवैध असलहा बरामद हुए।
दोनों ने पुलिस पूछताछ मे स्वीकार किया कि वो लूट की वारदातो को अंजाम देते है। मैनपुरी के थाना किशनी क्षेत्रान्तर्गत व्यापारी से लूट की थी जिसमें पुलिस के साथ मुठभेड हुई और यह लोग रात्रि के अधेंरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहे थे। इन लुटेरो ने यह भी बताया गया कि वो लोगो ने 10- 15 दिन पहले आगरा- लखनऊ हाइवे के सर्विस रोड पर उमरैन के पास एक फौजी से लैपटाप, मोबाइल फोन व नगदी की लूट की थी। आरोपी पारस के बंद पडे मकान पर छिपाकर रखा होना बताया गया जिसे पुलिस टीम द्वारा आरोपियो की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि पारस कुमार और मंजीत कुमार थाना ऊसराहार इटावा को गिरफतार किया है। इनके कब्जे से एक लैपटाप सैमसंग बैग व चार्जर सहित, एक मोबाइल फोन एमआई, एक तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस, एक अवैध छुरी, 5 चैन का बैग मय कपडा राशिद और लूटा गया अन्य सामान तेल, साबुन,मंजन, ब्रश, दवा, टिफिन आदि बरामद किया गया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.