डूबकर मरने वाले मृतक किशोर कक्षा 9 का छात्र बताया गया है जबकि डूबकर बच गया 14 वर्षीय किशोर आनन्द पुत्र महेंद्र सिंह भी खेडा बुजुर्ग का ही निवासी है। ग्रामीणों ने बताया है कि खेडा बुंजुर्ग में स्थित बजरंगबली मंदिर परिषर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा व भंडारे समापन पर गुरुवार ट्रैक्टरों सहित अन्य वाहनों पर सवार 150 से ज्यादा श्रद्धालु ग्राम राजपुर के पास नहर पुल पर जवारे विसर्जन को आये थे। इसके बाद इनमें से अधिकांश पानी में स्नान कर रहे थे, इसी दौरान ये दोनों किशोर डूब गए। यह देख तैरने वाले लोगों ने कूदकर आनन्द को फुर्ती से बचा लिया।
दूसरे का पता न पड़ने पुलिस की सूचना दी गई। पुलिस व ग्रामीणों द्वारा दूसरे किशोर की तलाश शुरू की गयी और घटना के सवा घंटे बाद किशोर रजत का शव पुल से 100 मीटर की दूरी पर बरामद कर लिया गया।
दूसरे का पता न पड़ने पुलिस की सूचना दी गई। पुलिस व ग्रामीणों द्वारा दूसरे किशोर की तलाश शुरू की गयी और घटना के सवा घंटे बाद किशोर रजत का शव पुल से 100 मीटर की दूरी पर बरामद कर लिया गया।
विसर्जन को आये श्रद्धालुओं में शोक की लहर फैल गयी। बताया गया है कि रजत का पिता इन दिनों उसकी मां लता की हत्या के मामले में पिछले वर्षों से जेल में बंद है। मृतक अपने दो भाइयों में बड़ा था, इस घटना से दूसरा भाई आशू 13 वर्ष अकेला रह गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेजने की कार्यवाही की है।