इटावा

सरकार की मंशा पर खऱे नहीं उतरे इन 37 स्कूलों के प्रधानाचार्यों रोका वेतन, दिये गये कड़े निर्देश

यूपी बोर्ड परीक्षा 2019 की तैयारियों में लापरवाही बरतने का मामला…

इटावाJan 02, 2019 / 05:24 pm

Hariom Dwivedi

सरकार की मंशा पर खऱे नहीं उतरे इन 37 स्कूलों के प्रधानाचार्यों रोका वेतन, दिये गये कड़े निर्देश

इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर बरती जा रही लापरवाही के मद्देनजर 37 स्कूलों के प्रधानाचार्यों का वेतन रोक दिया गया है। इटावा के जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने बताया कि इन विद्यालयों को यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाया गया है, लेकिन अभी तक तैयारियों पूरी न होने के चलते यहां के प्रधानाचार्यों का वेतन रोक दिया गया है। इन प्रधानाचार्यों का वेतन तब तक रोका गया है, जब तक यहां परीक्षा केंद्रों की तैयारियां दुरुस्त नहीं हो जातीं।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि इटावा जिले में इस वर्ष 74 विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। सरकार के निर्देशानुसार यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में कराई जाएंगी। साथ ही कक्षों में वॉयस रिकॉर्डर भी होना जरूरी है। इस संबंध में पहले ही निर्देश दे दिए गये थे। डीआईओएस ने नोडल अधिकारी बनाकर इन स्कूलों में परीक्षा से संबंधित तैयारियों की जांच कराई तो परीक्षा केन्द्र बनाए गए 37 विद्यालय ऐसे मिले जिनके सभी कमरों में सीसीटीवी व वायस रिकार्डर की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसे पूरी गंभीरता से लेते हुए इन सभी 37 विद्यालयों में सीसीटीवी व वॉयस रिकार्डर लगवाने के निर्देश के साथ ही विद्यालयों के प्रधानाचार्यों का वेतन रोके जाने के आदेश दिए हैं।
बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर शिक्षा विभाग की सख्ती से जिले में हड़कम्प मचा हुआ है। जिन विद्यालयों में अभी तक सीसीटीवी व वॉयस रिकार्डर की व्यवस्था नहीं की गई है, वह भी आनन-फानन में यह व्यवस्थाएं कराने में जुट गए हैं, क्योकि उनका वेतन तभी मिलेगा जब यह काम पूरे हो जाएंगे।
इन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों का रोका वेतन
गया प्रसाद वर्मा स्मारक इंटर कालेज बिजपुरी खेड़ा, बीएसटी इंटर कालेज बलरई इटावा, जिला पंचायत उच्च माध्यमिक विद्यालय सरसईनावर, बलवंत शहीद इंटर कॉलेज नगरिया यादवान, जनसहयोगी बालिका इंटर कॉलेज बसरेहर, लाला सियाराम इंटर कालेज सरसईनावर, कलावती रामप्यारी बालिका इंटर कालेज लखना, कर्मक्षेत्र इंटर कालेज इटावा, सनातन धर्म इंटर कालेज इटावा, शिवनारायण इंटर कालेज इटावा, जनता इंटर कालेज इटावा, तिवारी ज्वाला प्रसाद आर्यकन्या इंटर कालेज इटावा, शीतल प्रसाद शोराबाल बालिका इंटर कालेज इटावा ,सर्वोदय इंटर कालेज लौंगपुर, मुलायम सिंह इंटर कालेज रायनगर, हिन्दू विद्यालय इंटर कालेज जसवंतनगर, अशोक इंटर कालेज अंडावली कोकावली, जनता इंटर कालेज पूठन सकरौली, महात्मा गांधी सैनिक इंटर कालेज पछायगांव, जनता इंटर कालेज बकेवर, लोकमान्य रूरल इंटर कालेज महेवा, बिहारी जी इंटर कालेज अहेरीपुर, चौ. जवाहर सिंह इंटर कालेज सुतियानी, इंदिरा गांधी इंटर कालेज खरगपुर सरैया, जनसहयोगी इंटर कालेज मोढ़ी भरथना, एसएवी इंटर कालेज भरथना, आर्यश्यामा इंटर कालेज भरथना, जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज बुआपुर, डा. राममनोहर लोहिया इंटर कालेज धनुआ, राजकीय बालिका इंटर कालेज जसवंतनगर और अमिताभ बच्चन राजकीय इंटर कालेज सैफई के प्रधानाचार्यों का वेतन रोकने के आदेश दिये गये हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.