scriptUP Weather: heatwave continue, temperature at high, be careful | UP Weather: गर्म हवाओं को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट, तापमान चरम पर, रहे सावधान | Patrika News

UP Weather: गर्म हवाओं को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट, तापमान चरम पर, रहे सावधान

locationइटावाPublished: Jun 10, 2023 06:24:13 am

Submitted by:

Narendra Awasthi

यूपी में हीटवेव यानी गर्म हवाओं का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग के अनुसार 10 जून और 11 जून को तापमान चरम पर रहेगा। बीच-बीच में बादल भी आ सकते हैं। आइए जानें इटावा और फर्रुखाबाद का मौसम।

UP Weather: गर्म हवाओं को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट, तापमान चरम पर, रहे सावधान

मानसून के आने में अभी देरी है। लेकिन आसमान में बादल की आंख में चोली जारी रहेगी। लेकिन हीटवेब का भी असर दिखाई पड़ेगा। जिसका मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम 32 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। गर्म हवाओं की चलने की पूरी संभावना है। आइए जानते हैं इटावा और फर्रुखाबाद के मौसम के विषय में-

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.