ये है पूरा मामला थाना क्षेत्र के ग्राम नंगला हनुमान (रौरा) निवासी मृतक के बड़े भाई सुखवीर ने बताया कि वह चार भाई हैं। गुरुवार की रात गांव में आयोजित एक लगन समारोह कार्यक्रम में छोटा भाई कुवर चंद्र 42 वर्ष अपने बच्चों के साथ दावत खाने के लिये गया था। घर पर उसकी पत्नी और एक दिन पहले आये पत्नी के चचेरे मामा का लड़का दोनों अकेले थे। रात्रि में करीब 12 बजे जब कुवर चंद्र अपने बच्चों के साथ घर आया तो उसने अपने घर की छत पर अपनी पत्नी को उसके मामा के लड़के के साथ आपित्तजनक स्थिति में देख लिया। पत्नी व मामा के लड़के ने खुद को फंसा देख पल भर में पति की हत्या की साजिश रच डाली और दोनों के उसके ऊपर जान लेवा हमला बोल दिया।
यह भी पढ़ें
शौचालयों में लगवाए हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर वाले टाइल्स, बजरंग दल की शिकायत पर 2 गिरफ्तार
इसलिए पति को मार डाला बताया जाता है कि पत्नी ने अपने प्रेमी की मदद से पति को दबोच लिया और सर व मुंह पर प्रहार कर रस्सी से उसका गला घोंट कर उसे मौत के घाट उतार दिया। भोर के समय महिला के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मुझ सहित अन्य ग्रामीणों कुवर चंद्र के घर की ओर दौड़ पड़े। कुअरचंद्र की हालत खराब देख आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से उसे उपचार हेतु समथर ले गए जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, थाना प्रभारी कृष्ण लाल पटेल, फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। जहां पर फोरेंसिक टीम ने मृतक की शरीर व घटना स्थल से कुछ नमूने लिए। यह भी पढ़ें