गुरुवार की रात गांव में आयोजित एक लगन समारोह कार्यक्रम में छोटा भाई कुवर चंद्र 42 वर्ष अपने बच्चों के साथ दावत खाने के लिये गया था। घर पर उसकी पत्नी और एक दिन पहले आये पत्नी के चचेरे मामा का लड़का घर पर दोनो अकेले थे । रात्रि में करीब 12 बजे जब कुवर चंद्र अपने बच्चों के साथ घर वापस आया तो उसने अपने घर की छत पर अपनी पत्नी को उसके मामा के लड़के के साथ आपित्तजनक स्थिति में देख लिया। पत्नी व मामा के लड़के ने खुद को फंसा देख पल भर में पति की हत्या की साजिश रच डाली और दोनों के उसके ऊपर जान लेवा हमला बोल दिया पत्नी ने अपने प्रेमी की मदद से पति को दबोच लिया और सर व मुंह पर प्रहार कर रस्सी से उसका गला घौट कर उसे मौत के घाट उतार दिया । भोर के समय महिला के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मुझ सहित अन्य ग्रामीणों कुवर चंद्र के घर की ओर दौड़ पड़े। कुअरचंद्र की हालत खराब देख आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से उसे उपचार हेतु समथर ले गए जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें - नुपूर शर्मा के बयान से मचे बवाल के बीच बोले विवेक अग्निहोत्री, 'ये इरान या इराक नहीं...धिक्कार है चुप रहने वालों पर' इधर घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, थाना प्रभारी कृष्ण लाल पटेल, फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। जहां पर फोरेंसिक टीम ने मृतक की शरीर व घटना स्थल से कुछ नमूने लिए। पुलिस की गिरफ्त में मौजूद प्रेमी और मृतक कि पत्नी दोनों आपस में चचरे ममेरे भाई बहन है। प्रेमी ने बताया कि वह कभी कभार मिलने के लिए ग्राम हनुमानपुरा स्थित घर पर आया जाया करता था। मृतक की पत्नी से लंबे समय से अवैध संबंध थे लेकिन बीती रात कुँवर चंद ने हम लोगो आपत्तिजनक हालत में देख लिया था।
यह भी पढ़ें - कर्मचारियों का बढ़ेगा वेतन, यूपी सरकार 16 लाख कर्मचारियों को देगी बढ़े हुए महंगाई भत्ते का तोहफा,ऐसे समझें कैल्कुलेशन मृतक कुँवर चंद के भाई सुखवीर ने बताया कि कम पढा लिखा होने के कारण भरथना स्थित गैस एजेंसी पर काम कर अपने पत्नी व बच्चों का भरण पोषण करता था। हत्या की इस वारदात से हर कोई हैरत में पड़ गया है । रात के अंधेरे में पत्नी रानी देवी ने अपने पति कुंवर चंद की प्रेमी के साथ मिलकर तब हत्या कर दी जब दोनो को रंगे हाथो पकड़ लिया गया । विरोध करने पर पत्नी और उसके प्रेमी ने पति की हत्या कर दी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच करने में जुटी हुई है पुलिस को घटनास्थल से कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद की गई है जिनकी पुलिस सरगर्मी से गहनता से पड़ताल कर रही है।