scriptएस्टोनिया: अचानक फाइटर प्लेन से लॉन्च हो गए मिसाइल, अभ्यास के दौरान हादसा | a fighter plane accidentally launched missile in estonia | Patrika News

एस्टोनिया: अचानक फाइटर प्लेन से लॉन्च हो गए मिसाइल, अभ्यास के दौरान हादसा

Published: Aug 09, 2018 06:24:41 pm

Submitted by:

Shweta Singh

जब अभ्यास के दौरान फाइटल प्लेन से लॉन्च हो गए मिसाइल

a fighter plane accidentally launched missile in estonia

एस्टोनिया: अचानक फाइटर प्लेन से लॉन्च हो गए मिसाइल, अभ्यास के दौरान हादसा

एस्टोेनिया। उत्तरी यूरोप में लड़ाकू विमान के साथ एक बेहद चौंकाने वाला हादसा सामने आया है। दरअसल एस्टोनिया में एक लड़ाकू विमान से अचानक मिसाइल लॉन्च हो गई। इस घटना से सेना में हड़कंप मच गया।

प्रैक्टिस के दौरान स्पेन के लड़ाकू विमान में हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट की माने तो ये लड़ाकू विमान स्पेन के थे। ये हादसा प्रैक्टिस के दौरान हुआ। इस बारे में जानकारी देते हुए एस्टोनिया की सेना ने बताया कि स्पैनिश लड़ाकू विमान के अभ्यास के दौरान, अचानक दुर्घटनावश बाल्टिक के हवाई क्षेत्र में मिसाइल लॉन्च हो गए। हालांकि, किस्मत की बात रही कि हादसे के कारण किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

एयर पुलिसिंग का हिस्सा था दुर्घटनाग्रस्त विमान

आपको बता दें कि दुर्घटना का शिकार हुआ ये फाइटर विमान एयर पुलिसिंग का हिस्सा था। विमान मंगलवार दोपहर एस्टोनिया के दक्षिणी हिस्से के अभ्यास क्षेत्र में था जब ये हादसा हुआ।

टोक्यो: गर्मी से बचने के लिए निकाली जा रही सदियों पुरानी तरकीब, इस तरह हो रहा है फायदा

हादसे के वक्त मिसाइल में करीब 10 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ भी मौजूद

इस बारे में जानकारी मिल रही है कि मिसाइल में करीब 10 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ भी मौजूद था। इस विमान को आखिरी बार वहां के टार्टू शहर से 40 किलोमीटर दूर देखा गया था। बताया जा रहा है कि इस मिसाइल में हादसे के दौरान ऑटेमैटिकली तबाह हो जाने की प्रणाली है, लेकिन कहा जा रहा है कि ये मिसाइल हादसे के बाद जमीन तक गया।

कोलंबिया: राष्ट्रपति बनने से पहले ही इवान ड्यूक ने लिया बड़ा फैसला, फिलीस्तीन को दिया संपन्न देश का दर्जा

हादसे पर एस्टोनिया के प्रधानमंत्री ने जताया खेद

इस हादसे संबंध में एस्टोनिया के प्रधानमंत्री ने एक फेसबुक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि ईश्वर का आशीर्वाद है कि इस हादसे से किसी को क्षति नहीं पहुंची। साथ ही उन्होंने इस हादसे पर खेद भी जताया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो