script

परमाणु अप्रसार संधि का उल्लंघन कर रहा है अमरीका, रूस का बड़ा आरोप

locationनई दिल्लीPublished: May 21, 2018 08:08:20 pm

Submitted by:

mangal yadav

एक बार फिर रूस और अमरीका के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। रूस ने अमरीका पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

trump-putin

परमाणु अप्रसार संधि का उल्लंघन कर रहा है अमरीका, रूस का बड़ा आरोप

मॉस्कोः रूस ने अमरीका पर परमाणु अप्रसार संधि का उल्लंघन कर रहा है अमरीका, रूस का बड़ा आरोप
संधि का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। रूस का कहना है कि अमरीका ने अपनी मिसाइल रक्षा प्रणालियों का परीक्षण और मिसाइलों का उत्पादन जारी रखा है। जबकि इंटरमीडिएट-रेंज न्यूक्लियर फोर्स (आईएनएफ) संधि के तहत इसकी मनाही है। इस संधि का मकसद रणनीतिक हथियारों को सीमित करना है। रूस के सैन्य अधिकारी सर्गेई रिजकोव ने एक समाचार पत्र को साक्षात्कार दिया है। अखबार से बातचीत में रिजकोव ने कहा कि इस तरह की मिसाइलों का विकास और परीक्षण आईएनएफ संधि के साथ धोखा है, क्योंकि ये मिसाइलें समझौते द्वारा सीमित सीमाओं तक हथियार दागने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि मिसाइलें सामरिक और तकनीकी प्रकृति की हैं, खास तौर से ये उड़ान की दूरी के मामले में, जो छोटी दूरी और मध्यम दूरी की मिसाइलों की श्रेणी में हैं।
संधि पर 1987 में अमरीका ने किया था हस्ताक्षर
आईएनएफ संधि पर पूर्व सोवियत संघ और अमरीका ने साल 1987 में हस्ताक्षर किए थे, जिसमें 483 किमी से 5,472 किमी के बीच की जमीन से छोड़ी जाने वाली बैलिस्टिक या क्रूज मिसाइलों के परीक्षण, उनकी तैनाती और विकास पर रोक है। आईएनएफ संधि, अमरीका और रूस पर जमीनी स्तर पर मिसाइल तैनाती को लेकर प्रतिबंध लगाती है। लेकिन इस संधि में समुद्र से जुड़े लॉन्च शामिल नहीं है। इस संधि के बाद से अमरीका और रूस एक-दूसरे पर आईएनएफ संधि के उल्लंघन के आरोप लगाते रहे हैं। इस संधि के बावजूद कई बार अमरीका और रूस कई बैलिस्टिक मिसाइलों का भी परीक्षण कर चुके हैं। बता दें कि इंटरमीडिएट-रेंज न्यूक्लियर फोर्स (आईएनएफ) संधि पर भारत, पाकिस्तान समेत कई देशों ने हस्ताक्षर नहीं किए हैं। हालांकि अमरीका विश्व के उन देशों पर दवाब बनाता रहा है जो इस संधि पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो