यूरोप

अब ईयू ने भी बनाया पाकिस्तान पर दबाव, पुलवामा हमले के जिम्मेदारों पर करें कड़ी कार्रवाई

संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकी समूहों पर हो कड़ी कार्रवाई
पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से वर्तमान हालात पर ईयू की चर्चा
ठोस कार्रवाई की अपील

Feb 25, 2019 / 04:18 pm

Shweta Singh

अब ईयू ने भी बनाया पाकिस्तान पर दबाव, पुलवामा हमले के जिम्मेदारों पर करें कड़ी कार्रवाई

इस्लामाबाद। पुलवामा हमले के बाद दुनियाभर के लगभग हर देश पाकिस्तान पर दबाव बनाते हुए आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दे रहे हैं। अब इसी क्रम में यूरोपीय संघ (ईयू) ने भी पाक को सुझाव दिया है। ईयू ने पाकिस्तान से कहा है कि वो संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकी समूहों पर कड़ी कार्रवाई करें।

पुलवामा हमले के बाद बढ़ रहे तनाव को कम करने की अपील

इसके साथ ही हमले की जिम्मेदारी लेने वालों के खिलाफ भी ठोस कदम उठाने के लिए कहा गया है। यूरोपीय संघ की विदेश एवं सुरक्षा नीति मामलों की उच्च प्रतिनिधि फेडेरिका मोगेरिनी ने इस संबंध में बयान जारी किया है। उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच पुलवामा हमले के बाद बढ़ रहे तनाव को कम करने की अपील की है। ईयू ने यह भी बताया कि फेडेरिका ने पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से वर्तमान हालात पर चर्चा की है। यही नहीं, उनका कहना है कि इस संबंध में वे भारत के साथ भी संपर्क बनाए हुए हैं।

पुलवामा हमले के बाद जारी किया बयान

आपको बता दें कि ईयू का बयान 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले के बाद आया है। ये हमला सीआरपीएफ के काफिले पर किया गया था, जिसमें 40 अधिक जवान शहीद हुए थे। इसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। फेडेरिका ने अपने बयान में आतंकवाद के खिलाफ लगातार कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता भी जताते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकी समूहों के साथ-साथ उन लोगों के खिलाफ भी ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए जो ऐसे हमलों को अंजाम दे रहे हैं। इनकी गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए रखनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि यूरोपीय संघ की नीति हमेशा भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता को प्रोत्साहित करने की रही है।

Home / world / Europe News / अब ईयू ने भी बनाया पाकिस्तान पर दबाव, पुलवामा हमले के जिम्मेदारों पर करें कड़ी कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.