scriptVideo : देखिए कैसे फुटबॉल के महाकुंभ को लेकर चढ़ा है फैंस पर खुमार | Fifa world cup fan's crzy | Patrika News

Video : देखिए कैसे फुटबॉल के महाकुंभ को लेकर चढ़ा है फैंस पर खुमार

locationनई दिल्लीPublished: May 07, 2018 09:43:56 pm

Submitted by:

Saif Ur Rehman

इस बार रूस में फीफा वर्ल्ड कप होने जा रहा है।

fan
नई दिल्ली : दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला खेल फुटबॉल है। फुटबॉल के फैन इसके इतने बढ़े दिवाने होते हैं कि अपनी पसंदीदा टीम को समर्थन देने के लिए ऐसी दिवानगी कर बैठते हैं जिन्हे लोग फुटबॉल का जबरा फैन कहने लगते हैं। ऐसी ही दिवानगी आजकल रूस में देखने को मिल रही है। जहां पर इस साल फीफा वर्ल्ड कप होने जा रहा है। वर्ल्ड कप को लेकर वहां पर तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। फुटबॉल के दिवाने अपने शरीर पर फीफा फुटबॉल मस्कट की तस्वीरें भी गुदवा रहे हैं। टैटू गुदवा कर फैन्स काफी खुश भी नजर आ रहे हैं
पहली बार रूस में हो रहा है फीफा वर्ल्ड कप

पहली बार रूस फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है। जिसके लिए पूरा रूस तैयार है।14 जून से 15 जुलाई तक रूस में फुटबॉल का महाकुंभ लगेगा। ३२ देश इस वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे हैं। वर्ल्ड कप का मस्कट का नाम है जाबीवाका। जो एक भेड़िया है। प्री क्वार्टर फाइल के मुकाबले ३० जून से शुरू होंगे। 11 शहरों के 12 स्टेडियम में वर्ल्ड कप के कुल 64 मैच खेले जाएंगे। इसमें मास्को के 2 स्टेडियम शामिल हैं। हाल ही में फीफा प्रमुख जियानी इनफैनटिनो ने कहा कि रूस विश्व कप की मेजबानी के लिये पूरी तरह तैयार है। उन्होंने साथ ही रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन का फुटबाल के इस महासमर के लिये प्रतिबद्धता दिखाने के लिए भी शुक्रिया अदा किया।बता दें कि स्पेन बनाम पुर्तगाल मैच के सारे टिकट बिक चुके हैं। आयोजकों के अनुसार, इस मैच के सबसे अधिक टिकट अमरीकी दर्शकों ने खरीदें हैं। समाचार एजेंसी एफे ने सोचि स्थित फिश्त स्टेडियम के निदेशक ओलेग ट्रश्किन के हवाले से बाताया, “स्पेन बनाम पुर्तगाल मैच के टिकट नहीं बचे हैं।” ये मुकाबला सोचि स्थित फिश्त स्टेडियम में खेला जाएगा। आयोजन अधिकारियों का कहना है कि 23 लाख टिकट पहले ही बेचे जा चुके हैं, जिनमें से 49 प्रतिशत रूसी दर्शकों ने खरीदे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो