scriptअर्जेंटीना की पूर्व राष्ट्रपति क्रिस्टीना पर करोड़ों की लेने का रिश्वत आरोप, घोटाले में कई व्यापारियों के शामिल होने का संदेह | Former Argentine President Cristina charged for bribe of millions | Patrika News

अर्जेंटीना की पूर्व राष्ट्रपति क्रिस्टीना पर करोड़ों की लेने का रिश्वत आरोप, घोटाले में कई व्यापारियों के शामिल होने का संदेह

locationनई दिल्लीPublished: Dec 21, 2018 08:40:53 am

Submitted by:

Mohit Saxena

क्रिस्टीना पर आरोप है सरकारी रूतबे का फायदा उठाकर उन्होंने करोड़ों डॉलर का भष्ट्राचार किया है

president

अर्जेंटीना की पूर्व राष्ट्रपति क्रिस्टीना पर करोड़ों की रिश्वत के लगे आरोप, घोटाले में कई व्यापारियों के शामिल होने का आरोप

ब्रोनो आयरिस। अर्जेंटीना की पूर्व राष्ट्रपति क्रिस्टीना किरचेर पर करोड़ों डॉलर की रिश्वत के मामले में मुकदमा चलाने की अनुमति यहां की संघीय अदालत ने दी है। उन पर आरोप है कि वह एक क्रिमिनल नेटवर्क चला रही थीं, जिसमें कई बड़े बिजनेसमैन शामिल थे। क्रिस्टीना पर आरोप है सरकारी रूतबे का फायदा उठाकर उन्होंने करोड़ों डॉलर का भष्ट्राचार किया है। कोर्ट के जज क्लाउडियो बोनाडियो ने माना कि कि एक सिनेटर के नाते क्रिस्टीना पर पूछताछ के लिए ज्यादा दबाव इसलिए नहीं बनाया जा सकता क्योंकि संसदीय कानून उनकी रक्षा करते हैं। यह उन्हें जेल जाने से बचाता है मगर पूछाताछ की अनुमति देता है। अगस्त में इस मामले को लेकर संसद में वोटिंग भी हुई। इससे यह संभव हो सका कि उनके तीन आलीशान घरों की तलाशी चलाई जा सकी, मगर अभी भी उन्हें जेल नहीं भेजा जा सकता है।
38 मिलियन डॉलर की संपत्तियां जब्त

गौरतलब है कि अदालत ने 38 मिलियन डॉलर की संपत्तियों को जब्त कर लिया और पूर्व नियोजन मंत्री जूलियो डी विडो पर अब मुकदमा चलाने के लिए प्री-ट्रायल हिरासत के आदेश दिए गए है। कई अन्य पूर्व जूनियर मंत्रियों और व्यापारियों को हिरासत से रिहा होने का आदेश दिया गया था लेकिन इन पर रिश्वत की जांच चलाई जाएगी। 65 वर्षीय किरचेर और उनके स्वर्गीय पति नेस्टर किरचेर पर बड़े पैमाने पर सार्वजनिक कार्यों के बदले व्यवसायियों से रिश्वत में लाखों डॉलर प्राप्त करने का आरोप है। जांचकर्ताओं द्वारा जब्त नोटबुक में ड्राइवर ऑस्कर सेंटेनो द्वारा भुगतान दस्तावेज किए गए थे। 2010 में दिल के दौरे से मरने वाले नेस्टर किरचेर,2003-07 तक राष्ट्रपति थे,फिर उनकी पत्नी 2015 तक राष्ट्रपति रहीं। इस मामले में एक दर्जन से अधिक सरकारी अधिकारी और 30 शीर्ष व्यवसायी शामिल हैं।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो