जर्मनी: साउथ सिटी में आग लगने से 4 बच्चों और 1 महिला की मौत
आग की घटना में 10 साल से कम उम्र के 4 बच्चों की मौत ।

नई दिल्ली। जर्मनी के साउथ सिटी न्यूमेरबर्ग में आग की एक भयंकर घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 10 साल से कम उम्र के चार बच्चे और 34 वर्षीय एक महिला शामिल है। स्थानीय दमकलकर्मियों के मुताबिक इस घटना सूचना सुबह के समय मिली थी। सूचना मिलते ही घटनास्थल के लिए फायरकर्मियों को रवाना कर दिया गया था।
ईरान ने ब्रिटेन से जताया सख्त ऐतराज, हिजबुल्लाह को ब्लैकलिस्ट करना क्षेत्रीय मामलों में दखलंदाजी
4 लोग बचाए गए
आग लगने की सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने मकान को आग की लपटों से पूरी तरह घिरा पाया। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक 4 लोग किसी तरह इमारत से बाहर निकलने में कामयाब रहे। इस घटना में घर से बाहर निकलने वाले चारों लोग भी आंशिक रूप झुलस गए। चारों को पास के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने घायलों की जान खतरे से बाहर बताया है। आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Europe News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi