scriptब्रिटेन की शराब कंपनी ने बीयर को दिया ‘गणेश’ नाम, बढ़ने लगा विवाद तो लिया ये फैसला | london beer company had to take name Ganesha back after controversy | Patrika News

ब्रिटेन की शराब कंपनी ने बीयर को दिया ‘गणेश’ नाम, बढ़ने लगा विवाद तो लिया ये फैसला

Published: Oct 27, 2018 03:01:46 pm

Submitted by:

Shweta Singh

शुक्रवार को इस कंपनी ने इस बात का स्पष्टीकरण दिया कि उसने अपनी बीयर के ब्रांड का नाम ‘गणेश’ हटा दिया है।

london beer company had to take name Ganesha back after controversy

ब्रिटेन की शराब कंपनी ने बीयर को दिया ‘गणेश’ नाम, बढ़ने लगा विवाद तो लिया ये फैसला

लंदन। उत्तरी इंग्लैंड में एक बीयर कंपनी अपनी विशेष बीयर का विवादित नाम रखने के कारण काफी आलोचना झेल रही थी। लेकिन विवाद गहराने के बाद आखिरकार उसे ये नाम बदलना पड़ा। शुक्रवार को इस कंपनी ने इस बात का स्पष्टीकरण दिया कि उसने अपनी बीयर के ब्रांड का नाम ‘गणेश’ हटा दिया है।

कुछ महीने पहले बनाई थी एक विशेष बीयर

वेस्ट योकशायर स्थित विशबोन ब्रूअरी लिमिटेड नाम की कंपनी ने कुछ महीने पहले एक विशेष बीयर बनाई थी, जिसका नाम ‘गणेश’ रखा था। कंपनी ने मैनचेस्टर में बीयर उत्सव में भारतीयों को आकर्षित करने के लिए ये नाम रखा था। बता दें कि इस बीयर को भारतीय स्वाद अनुसार नींबू, धनिया, अंगूर और बाबूने के फूल (कैमोमिल) से तैयार किया गया था।

हिंदू भगवान के नाम पर बीयर का नामकरण मचा बवाल

आपको बता दें कि ये नाम सामने आने के बाद अमरीका की यूनिवर्सल सोसाइटी ऑफ हिंदुइज्म के अध्यक्ष राजन जेद समेत कई अन्य लोगों ने किसी बीयर ब्रांड का नाम हिंदू भगवान के नाम पर रखे जाने पर आपत्ति जताई थी। इस मसले पर विशबोन ब्रूअरी के मुख्य ब्रूअर एड्रियन चैपमेन ने अपने बयान में कहा, ‘हम इसके निहितार्थ से बिलकुल अंजान थे। हमने सिर्फ इसे एक शब्द के तौर पर इस्तेमाल किया था, ताकि भारत और भारतीयों को ये पसंद आए।’

किसी को नाराज करने की नहीं थी मंशा

अपने बयान में उन्‍होंने आगे कहा, ‘हमारी मंशा किसी के अंदर नाराजगी पैदा करने की नहीं थी और हम इसका इस्तेमाल आगे भी नहीं करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हमें जैसे ही पता चला कि इस नाम से किसी की सांस्कृतिक भावनाओं को चोट पहुंच सकती हैं, तो हमने तुरंत फैसला कर लिया कि आगे से इस नाम का बिल्कुल इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो