यूरोप

पुलावामा हमला: शहीदों के परिवार की मदद के लिए आगे आए लॉर्ड स्वराज पॉल, किया ये बड़ा ऐलान

भारतीय मूल के ब्रिटिश उद्यमी और सांसद हैं लॉर्ड स्वराज पॉल
शहीदों के परिवार के मदद के लिए हाथ बढ़ाया है
हर परिवार के लिए एक-एक लाख की मदद

Feb 20, 2019 / 05:33 pm

Shweta Singh

पुलावामा हमला: शहीदों के परिवार की मदद के लिए आगे आए लॉर्ड स्वराज पॉल, किया ये बड़ा ऐलान

लंदन। पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद कई लोगों ने आगे आकर शहीदों के परिवार को मदद करने की कोशिश की है। अब इसी क्रम में एक और नाम जुड़ गया है, दरअसल ब्रिटेन में भारतीय मूल के उद्यमी और सांसद लॉर्ड स्वराज पॉल ने भी शहीदों के परिवार के मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।

नामकरण समारोह के दौरान की घोषणा

लॉर्ड स्वराज पॉल ने बीते हफ्ते शहीद हुए प्रत्येक जवान के परिवार को एक-एक लाख रुपये की मदद करने की घोषणा की है। यूनिवर्सिटी ऑफ वलवरहैम्पटन के चांसलर पॉल ने यह घोषणा सोमवार को विश्वविेद्यालय में एक इमारत के नामकरण समारोह के दौरान की। मध्य इंग्लैंड में स्थित इस विश्वविद्यालय का नाम पॉल के दिवंगत बेटे अंगद पॉल के नाम पर रखा गया है। जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में ब्रिटेन में नियुक्त भारतीय उच्चायुक्त रूची घनश्याम ने भी हिस्सा लिया।

एक-एक लाख रुपयों की मदद

मदद का ऐलान करते हुए पॉल ने कहा 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हमले की घटना के बारे में उन्हें पता चला है। साथ ही उन्होंने भारतीय जवानों की शहादत के बारे में पढ़ा है। पॉल ने सभी शहीद जवानों के प्रति अपनी संवेदना जताई और हर परिवार के लिए एक-एक लाख रुपयों की मदद की घोषणा की।

Home / world / Europe News / पुलावामा हमला: शहीदों के परिवार की मदद के लिए आगे आए लॉर्ड स्वराज पॉल, किया ये बड़ा ऐलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.