scriptनीलाम होगा महात्मा गांधी का ब्रिटेन के अधिकारी को लिखा पत्र | Mahatma Gandhi's letter to Britain's official will be auctioned | Patrika News

नीलाम होगा महात्मा गांधी का ब्रिटेन के अधिकारी को लिखा पत्र

Published: Nov 27, 2018 11:58:11 am

Submitted by:

Mohit Saxena

20 हजार डॉलर में बिकने की संभावना, लॉर्ड पैथिक लॉरेंस को लिखा था पत्र

gandhi

नीलाम होगा महात्मा गांधी का ब्रिटेन के अधिकारी को लिखा पत्र

बोस्टन। महात्मा गांधी द्वारा लिखा गया और उनके हस्ताक्षर वाला एक पत्र ऑनलाइन नीलाम होगा। उसके 20 हजार डॉलर में बिकने की संभावना है। इस पत्र पर एम.के.गांधी नाम से हस्ताक्षर हैं। यह पत्र उन्होंने लॉर्ड पैथिक लॉरेंस को लिखा था जो भारत और बर्मा मामलों के राज्य सचिव थे। नीलामी जल्द की जाएगी। इसके लिए तैयारियां की जा रहीं हैं।
सनसनी: कनाडा में घर के बाहर पेड़ से फांसी पर लटका मिला भारतीय युवा

पांच दिसंबर तक लगाई जा सकेगी बोली

पत्र 10 अक्टूबर 1946 को नई दिल्ली से लिखा गया था। इस पत्र में गांधी ने जन्मदिन की बधाई देने के लिए लॉरेंस के प्रति आभार प्रकट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था कि प्रिय मित्र,जन्मदिन की बधाई देने के लिए आपका आभार,इसी दिन 1918 में चरखे का भी पुनर्जन्म हुआ था। लॉर्ड पैथिक लॉरेंस उस बातचीत में शामिल थे जिसके चलते भारत की आजादी का रास्ता साफ हुआ। नीलामी के लिए बोली पांच दिसंबर तक लगाई जा सकेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो