scriptमरियम नवाज बोलीं- सजा के खिलाफ लगाएंगे याचिका, 10 दिन में लौटूंगी पाकिस्तान | Maryam Nawaz says Return to Pakistan in 10 days | Patrika News

मरियम नवाज बोलीं- सजा के खिलाफ लगाएंगे याचिका, 10 दिन में लौटूंगी पाकिस्तान

Published: Jul 08, 2018 09:41:31 am

Submitted by:

Chandra Prakash

मरियम ने कहा कि अदालत के फैसले के खिलाफ उचित प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

Maryam Nawaz

मरियम नवाज बोलीं- सजा के खिलाफ लगाएंगे याचिका, 10 दिन में लौटूंगी पाकिस्तान

लंदन: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की नेता मरियम नवाज ने कहा कि वह और उनके पिता 10 दिनों के अंदर अपने मुल्क पाकिस्तान लौटेंगे। मरियम ने कहा कि अदालत के फैसले के खिलाफ उचित प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
10 दिन में लौटूंगी स्वदेश: मरियम

पाकिस्तान मीडिया के अनुसार यह पूछे जाने पर कि क्या पिता-पुत्री दोनों 10 दिनों के भीतर पाकिस्तान लौटेंगे? उन्होंने कहा कि फैसले के खिलाफ परामर्श जारी है और वकील इस मामले को कानूनी कोण से देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश संस्थानों ने पाकिस्तानी संस्थानों से पहले ही कह दिया है कि इस मामले में कुछ भी अवैध नहीं है।
यह भी पढ़ें

जम्मू कश्मीर: पत्थरबाजों के बीच छिपे थे आतंकी, आत्मरक्षा में चलाई गई गोली: सेना

इतिहास बदलने की कोशिश की सजा: नवाज

इसके पहले तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके नवाज ने कहा कि ये सजा इसलिए दी गई है, क्योंकि उन्होंने देश के 70 साल के इतिहास को बदलने की कोशिश की है। अगर वोट के लिए सम्मान की मांग करने की सजा जेल है, तो मैं उसका सामना करने के लिए आ रहा हूं। उन्होंने कहा कि वह उन लोगों के गुलाम नहीं रहेंगे, जो अपनी शपथ और पाकिस्तान के संविधान का उल्लंघन करते हैं। नवाज ने कहा कि मैं वादा करता हूं कि मैं तबतक यह संघर्ष जारी रखूंगा, जबतक कि पाकिस्तानियों को उन बेड़ियों से मुक्ति नहीं मिल जाएगी, जिसे उन्हें सच बोलने के लिए पहनाई गई हैं।
कोर्ट के फैसले पर शरीफ को आपत्ति

नवाज शरीफ ने जवाबदेही अदालत के फैसले पर अपनी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि अदालत में मेरी तरफ से जितनी याचिकाएं दायर की गईं किसी को मंजूर नहीं किया गया, उनमें से अधिकांश खारिज कर दी गईं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि ऐसा अधिकांश मामलों में नहीं होता है।
नवाज को 10, मरियम को 7 साल की हुई है सजा

इसके पहले पाकिस्तान की जवाबदेही अदालत ने तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके शरीफ को 10 साल कारावास और उनकी बेटी मरियम नवाज को सात साल कारावास की सजा सुनाई थी। यह सजा लंदन में शरीफ परिवार द्वारा फ्लैट खरीदे जाने से संबंधित मामले में सुनाई गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो