जन्म के कुछ देर बाद ही पानी में डूबने लगा जेब्रा का बच्चा, जान पर खेलकर इन लोगों ने बचाई जान
Kapil Tiwari
Publish: Sep, 07 2018 09:59:13 PM (IST)
यूरोप
नई दिल्ली। ये वीडियो स्पेन का है, जहां एक जू के अंदर जेब्रा का बच्चा जन्म के कुछ देर बाद ही पानी में डूबने लगा। ये देख उसकी मां इधर-उधर छटपटाने लगी। इस नजारे को देख जू के कर्मचारियों ने तुरंत पानी में छलांग लगाई है और उस बच्चे को बचाने में जी-जान लगा दी।
ये घटना स्पेन के वैलेंसिया बायोपार्क्स जू का है। जू के कर्मियों को जेब्रा को बचाने में काफी संघर्ष भी करना पड़ा।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Europe News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi