script1 killed, several injured after passenger train derails in Netherlands | नीदरलैंड में हुआ ट्रेन एक्सीडेंट, 1 की मौत, कई घायल | Patrika News

नीदरलैंड में हुआ ट्रेन एक्सीडेंट, 1 की मौत, कई घायल

locationनई दिल्लीPublished: Apr 04, 2023 02:05:10 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Train Accident In Netherlands: नीदरलैंड में आज एक बड़े ट्रेन एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। टक्कर इतनी जोरदार थी, कि ट्रेन पलट कर पटरी से उतर गई। इस ट्रेन एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मौत की जानकारी मिली है।

train_derails_in_netherlands.jpg

नीदरलैंड (Netherlands) में आज की सुबह कई लोगों के लिए अच्छी नहीं रही। इसकी वजह रही एक ट्रेन एक्सीडेंट। आज मंगलवार, 4 अप्रैल की सुबह नीदरलैंड में एक ट्रेन एक्सीडेंट को गया। यह मामला साउथवेस्ट नीदरलैंड का है। एक्सीडेंट की वजह से ट्रेन पटरी से ही उतर गई। दरअसल एक हाई स्पीड पैसेंजर ट्रेन का आज सुबह एक्सीडेंट हो गया। यात्रियों से भरी यह ट्रेन काफी तेज़ स्पीड से आगे बढ़ रही थी। पर सामने एक कंस्ट्रक्शन उपकरण के होने से यह हाई स्पीड पैसेंजर ट्रेन उस कंस्ट्रक्शन उपकरण से टकरा गई। टककर इतनी जोर की थी, कि ट्रेन पलट गई और पटरी से उतर गई। यह ट्रेन एक्सीडेंट वूरशोटेन (Voorschoten) गाँव में हुआ, जो हेग (Hague) और ऐम्स्टर्डैम (Amsterdam) के बीच में स्थित है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.